'तेरी ऐज कितनी है?', सचिन के लिए जब बीच मैदान में कंगारुओं से अकेले भिड़ गए सहवाग

Virender Sehwag Big Statement: सचिन तेंदुलकर के लिए वीरेंद्र सहवाग एक बार माइकल क्लार्क से भिड़ गए थे. जिसकी कहानी उन्होंने खुद साझा की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Virender Sehwag

Virender Sehwag Big Statement: सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की दोस्ती जगजाहिर है. युवा खिलाड़ियों को अक्सर उनके दोस्ती की मिसाल दी जाती है. एक मौका ऐसा भी आया जब सहवाग अपने जिगरी यार के लिए बीच मैदान में विपक्षी खिलाड़ियों से अकेले भिड़ गए थे, जो बहुत ही कम लोगों को पता है. लोग अक्सर उस घटना के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. वह जानना चाहते हैं कि आखिर उस दौरान ऐसा क्या हुआ था जो सहवाग अपना आपा खो बैठे थे और बीच मैदान में कलार्क से भिड़ गए. अगर आप भी जानना चाहते हैं तो उसका जवाब हम लेकर आए हैं.

कपिल शर्मा शो के दौरान एक बार सहवाग मुख्य अतिथि बनकर पहुंचे थे. उस दौरान कपिल ने लोगों को उनके बारे में बताते हुए कहा कि वीरू पाजी के बारे में ऐसा बताया जाता है कि जब कोई सचिन साहब को स्लेज कर रहा होता था तो वह जवाब देकर आ जाते थे.

बातचीत के दौरान ही कपिल ने सहवाग से माइकल क्लार्क के साथ हुई घटना को याद दिलाने हुए पूछा, 'माइकल क्लार्क ने कुछ तो सचिन सर को कहा था?.'

कपिल के इस सवाल का जवाब देते हुए सहवाग ने कहा, 'सचिन तेंदुलकर कुछ टाइम के लिए फील्डिंग से बाहर गए थे. शायद उनके बैंक में स्पाज्म (मांसपेशियों में अकड़न) आया था. वह फिर आए और जब बल्लेबाजी करने का मौका मिला तो माइकल क्लार्क उन्हें बोल रह था आप बहुत बूढ़े हो गए हैं. फील्डिंग नहीं करना चाहते हैं. आप बस बल्लेबाजी करना चाहते हैं. आप बस अपना खुद का रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं. वह हर बॉल पर ऐसे ही आकर कुछ न कुछ बोले जाता था. फिर मैं उसके पास गया और पूछा तुम्हारी उम्र क्या है? उसने कहा 23 साल. मैंने कहा उससे ज्यादा उसके शतक हैं.' 

यह भी पढ़ें- VIDEO: क्रिकेट की गरिमा हुई तार-तार, गेंदबाज ने बल्लेबाज के सिर पर मारा मुक्का, खूब हुई हाथापाई


 

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: बीच डिबेट क्या हुआ कि भिड़ गए RJD Vs JDU प्रवक्ता | NDTV India | CM Yogi
Topics mentioned in this article