Read more!

IND vs PAK: वीरेंद्र सहवाग ने इस बल्लेबाज को बताया एशिया का ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम, नाम जानकर चौंक जाएंगे

Virender Sehwag react on Asia greatest batsmen, भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज सहवाग ने उस बल्लेबाज के बारे में अपनी राय दी है जिसे वो एशिया का सबसे महान बल्लेबाज मानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Asia greatest batsmen, Sehwag react on it:

Virender Sehwag on Asia greatest batsmen : भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने एशिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज के बारे में बात की है. बता दें कि एशिया में कई ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने खेल से खुद का नाम 'ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' की श्रेणी में शामिल किया है. चाहे वो सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर हों या फिर जावेद मियांदाद, जहीर अब्बास और सईद अनवर जैसे बल्लेबाज हों. इन सबके अलावा सहवाग ने एक और ऐसे बल्लेबाज के नाम बताया है जिसे वो एशिया का ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम बल्लेबाज के तौर पर उनका सम्मान करते हैं. 

 दरअसल, नेटफ्लिक्स पर भारत-पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर बनी डॉक्यूमेंट्री 'द ग्रेटेस्ट राइवलरी' रिलीज हुई है. इस डॉक्यूमेंट्री में सहवाग ने उस बल्लेबाज के बारे में बात की है. बता दें कि साल 2004 में भारत ने पाकिस्तान का दौरा किया था. उस दौरे को लेकर अपनी यादें शेयर करते हुए सहवाग ने उस बल्लेबाज को लेकर अपनी राय दी है. 

पूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उस हक  (Virender Sehwag on Inzamam-ul-Haq) को एशिया के ग्रेट बल्लेबाजों की श्रेणी में रखा है. सहवाग ने इंजमाम को लेकर अपनी राय दी है और कहा है कि, " इंजमाम ग्रेट बल्लेबाज थे. वो जिस तरह से खेलते थे, उन्हें देखकर ऐसा लगता था कि इस बल्लेबाज के पास शॉट खेलने का काफी समय है. इंजमाम काफी मारते थे. मेरे नजर में इंजमाम भी एशिया के महान बल्लेबाज में से एक थे."

Advertisement

बता दें कि पाकिस्तान में 2004 में खेले गए वनडे सीरीज में भारत ने सीरीज को 3-2 से जीत लिया था. भारत के खिलाफ चौथे वनडे में इंजमाम उल हक ने 123 रन की पारी खेली थी. हालांकि इंजमाम के शतक के बाद भी चौथे वनडे में भारतीय टीम मैच को 5 विकेट से जीतने में सफल रही थी. मैच में राहुल द्रविड़ ने 76 रन की नाबाद पारी खेली थी. 

Advertisement

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक (Inzamam-ul-Haq - Cricket Player Pakistan) ने अपने करियर में 120 टेस्ट मैच खेले और 8830 रन बनाने में सफल रहे. टेस्ट में  इंजमाम ने 25 शतक और 46 अर्धशतक जमाने में सफल रहे थे. इसके अलावा वनडे में इंजमाम के नाम 10 शतक और 83 अर्धशतक दर्ज रहे थे. इंजमाम पाकिस्तान के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election Result 2025 | दिल्ली में झूठ और लूट की सियासत खत्म : BJP की जीत पर CM Yogi