Virender Sehwag on Asia greatest batsmen : भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने एशिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज के बारे में बात की है. बता दें कि एशिया में कई ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने खेल से खुद का नाम 'ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' की श्रेणी में शामिल किया है. चाहे वो सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर हों या फिर जावेद मियांदाद, जहीर अब्बास और सईद अनवर जैसे बल्लेबाज हों. इन सबके अलावा सहवाग ने एक और ऐसे बल्लेबाज के नाम बताया है जिसे वो एशिया का ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम बल्लेबाज के तौर पर उनका सम्मान करते हैं.
पूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उस हक (Virender Sehwag on Inzamam-ul-Haq) को एशिया के ग्रेट बल्लेबाजों की श्रेणी में रखा है. सहवाग ने इंजमाम को लेकर अपनी राय दी है और कहा है कि, " इंजमाम ग्रेट बल्लेबाज थे. वो जिस तरह से खेलते थे, उन्हें देखकर ऐसा लगता था कि इस बल्लेबाज के पास शॉट खेलने का काफी समय है. इंजमाम काफी मारते थे. मेरे नजर में इंजमाम भी एशिया के महान बल्लेबाज में से एक थे."
बता दें कि पाकिस्तान में 2004 में खेले गए वनडे सीरीज में भारत ने सीरीज को 3-2 से जीत लिया था. भारत के खिलाफ चौथे वनडे में इंजमाम उल हक ने 123 रन की पारी खेली थी. हालांकि इंजमाम के शतक के बाद भी चौथे वनडे में भारतीय टीम मैच को 5 विकेट से जीतने में सफल रही थी. मैच में राहुल द्रविड़ ने 76 रन की नाबाद पारी खेली थी.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक (Inzamam-ul-Haq - Cricket Player Pakistan) ने अपने करियर में 120 टेस्ट मैच खेले और 8830 रन बनाने में सफल रहे. टेस्ट में इंजमाम ने 25 शतक और 46 अर्धशतक जमाने में सफल रहे थे. इसके अलावा वनडे में इंजमाम के नाम 10 शतक और 83 अर्धशतक दर्ज रहे थे. इंजमाम पाकिस्तान के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं.