WC 2023: विराट कोहली के लिए टीम इंडिया को कप जीतना होगा, सहवाग ने बताई दिल की ख़्वाहिश

Virender Sehwag on Virat Kohli WC 2023: भारत ने 2011 में अपनी सरजमीं पर विश्व कप का खिताब जीता था और कोहली उस टीम का हिस्सा थे. टीम इसके बाद सिर्फ एक बार ही आईसीसी का कोई टूर्नामेंट (2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी) जीत सकी.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Virander Sehwag on Sachin and Virat

Virender Sehwag on Sachin and Virat: भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि भारतीय टीम ने 2011 में जिस तरह से महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के लिए विश्व कप जीता था उसी तरह मौजूद टीम को आगामी विश्व कप विराट कोहली के लिए यादगार बनाना चाहिये. भारत ने 2011 में अपनी सरजमीं पर विश्व कप का खिताब जीता था और कोहली उस टीम का हिस्सा थे. टीम इसके बाद सिर्फ एक बार ही आईसीसी का कोई टूर्नामेंट (2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी) जीत सकी. आईसीसी ने मंगलवार को विश्व कप का कार्यक्रम जारी किया (ICC Announced ODI WC 2023 Schedule) जिसका आगाज पांच अक्टूबर को अहमदाबाद में पिछले टूर्नामेंट के फाइनल खेलने वाले इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के मुकाबले से होगा. विश्व कप का फाइनल 19 नवंबर को खेला जायेगा.

सहवाग (Virender Sehwag Statement on WC 2023) ने आईसीसी के कार्यक्रम के इतर कहा, ‘‘ हमने वह विश्व कप तेंदुलकर के लिए खेला था. हमने विश्व कप जीता और यह सचिन पाजी के लिए शानदार विदाई थी.'' उन्होंने कहा, ‘‘ विराट कोहली (अब) सचिन तेंदुलकर के स्थान पर हैं. वह पूरे जुनून के साथ क्रिकेट खेलते हैं, दूसरों का ख्याल रखते हैं.  हर कोई विराट कोहली के लिए इस विश्व कप को जीतना चाहता है.'' इस पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज ने कहा, ‘‘ कोहली में कोई बदलाव नहीं आया है. वह हमेशा टीम को अपना शत प्रतिशत देते हैं. मुझे लगता है कि खुद विराट भी इस विश्व कप को जीतना चाहते हैं.''

(Sehwag on Ind vs Pak WC 2023 Match) पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक लाख से अधिक लोग इस मैच को देखेंगे. विराट को पता है कि वहां की पिच का मिजाज कैसा होगा. मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि वह इस विश्व कप में रनों का अंबार लगायेंगे और भारत के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन  करेंगे.'' उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ भारत को जीत का दावेदार बताते हुए कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि पाकिस्तान के खिलाफ दबाव की स्थिति से भारतीय टीम बेहतर तरीके से निपटती है. 1990 के दशक में पाकिस्तान की टीम दबाव झेलने के मामले में बेहतर थी लेकिन 2000 के बाद से भारतीय टीम इस मामले में बेहतर रही है.''

उन्होंने कहा कि विकेट अगर बल्लेबाजी के लिए अच्छी हुई तो इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगी लेकिन अगर पिच से स्पिनरों को मदद मिली तो उनके बल्लेबाज संघर्ष करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘ विदेशी खिलाड़ियों के मुकाबले उपमहाद्वीप के खिलाड़ियों को स्पिन खेलने का बेहतर अनुभव होता है.'' उन्होंने उम्मीद जतायी कि लीग चरण के बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें सेमीफाइनल या फाइनल में भिड़ सकती है. इन दोनों टीमों के अलावा अंतिम चार में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का दावा मजबूत होगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top News May 19: Boycott Turkey Update | YouTuber Jyoti Malhotra पर बड़ा खुलासा | Pakistani Spy