IPL 2025: 'महानता ट्रॉफी से नहीं...', वीरेंद्र सहवाग ने इस बल्लेबाज को बताया विश्व क्रिकेट का नंबर 1 खिलाड़ी, गिना दी ये खासियत

Virender Sehwag React on Virat Kohli: सहवाग का यह बयान ऐसे समय में आया है जब IPL टूर्नामेंट अपने रोमांच पर है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Virender Sehwag React on Virat Kohli

Virender Sehwag React on Virat Kohli: टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए बड़ा बयान दिया है. सहवाग ने क्रिकबज पर दिए बयान में कहा है कि किसी खिलाड़ी की महानता सिर्फ ट्रॉफियों से नहीं आँकी जा सकती, क्योंकि ट्रॉफियां एक पूरी टीम की मेहनत का नतीजा होती हैं. वीरू ने स्पष्ट रूप से कहा कि एक क्रिकेटर की असली पहचान उसके व्यक्तिगत प्रदर्शन, निरंतरता, रिकॉर्ड्स और मैच जिताने वाली पारियों से होती है — और इन सभी मामलों में विराट कोहली सबसे आगे हैं.

सहवाग ने कहा, “किसी खिलाड़ी की महानता ट्रॉफी से तय नहीं होती, क्योंकि ट्रॉफी पूरी टीम की उपलब्धि होती है. असली पहचान तो उसके प्रदर्शन, निरंतरता, रिकॉर्ड और मैच जिताने की काबिलियत से होता है और विराट कोहली इसमें नंबर वन हैं.” विराट कोहली की गिनती आधुनिक क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाजों में होती है. उन्होंने वनडे और टी20 दोनों प्रारूपों में कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं. विराट के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं, जिनमें सबसे तेज़ 8,000, 9,000, 10,000 और 12,000 वनडे रन बनाना शामिल है.

सहवाग का यह बयान ऐसे समय में आया है जब विराट कोहली IPL में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे है, इस बीच सहवाग के बयान ने यह स्पष्ट कर दिया है कि किसी खिलाड़ी की महानता को केवल टीम की जीत से नहीं देखा जा सकता.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: High Alert पर Uttarakhand के सभी Hospital, Beds को रिजर्व रखने को कहा गया