विराट कोहली की टीम का विश्व में जलवा, दुनिया की टॉप 5 टीमों में शामिल होकर आरसीबी ने मचाई धूम

इंडियन प्रीमियर लीग की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है. इसे दुनिया की सबसे पॉपुलर क्रिकेट लीग का दर्जा प्राप्त है. इसी बीच आईपीएल की टीम आरसीबी (RCB IN TOP 5) ने भी विश्व क्रिकेट में धूम मचा दी है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दुनिया की टॉप 5 टीमों में शामिल हुई आरसीबी
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है. इसे दुनिया की सबसे पॉपुलर क्रिकेट लीग का दर्जा प्राप्त है. इसी बीच आईपीएल की टीम आरसीबी (RCB IN TOP 5) ने भी विश्व क्रिकेट में धूम मचा दी है. दरअसल रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर टीम इंस्टाग्राम पर सबसे पॉपुलर इंडियन स्पोर्टस क्लब के तौर पर शामिल हुई है. एक सोशल मीडिया एनालिटिक्स कंपनी के सर्वे में ये जानकारी सामने आई है. आरसीबी ने मशहूर फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाईटेड और रियल मैडरिड के साथ टॉप स्पोर्टिंग क्लब की टॉप 5 की लिस्ट में शामिल होकर कमाल कर दिया है. बता दें टॉप 5 में रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर के अलावा सभी फुटबॉल क्लब हैं. हाल ही में आरसीबी ने महिला प्रीमियर लीग के लिए भी टीम खरीदी है. साल 2023 से महिला आईपीएल का आयोजन भी होने जा रहा है. जिसके लिए 5 टीमें अलग-अलग फ्रैंन्चाइज़ ने खरीद ली है. 

इंस्टाग्राम पर विराट का राज
बता दें कि क्रिकेट जगत में विराट कोहली (Virat Kohli Instagram) ही एक मात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें इंस्टाग्राम पर दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किया जाता है. विराट के इंस्टाग्राम पर 234 मिलियन फॉलोवर हैं. आरसीबी और विराट की अगर बात करें तो विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पिछले 15 सीज़न से एक ही आईपीएल टीम से खेलते हुए आ रहे हैं. विश्व क्रिकेट में भी विराट का जो रुतबा है, वो किसी से छिपा नहीं है. 

Advertisement

यहां देखें टॉप 5 क्लबों के नाम
रियल मैडरिड 2098 मिलियन इंटरैक्शन के साथ पहले, बार्सिलोना 1768 मिलियन के साथ दूसरे, मैन यू. 1418 मिलियन इंटरैक्शन प्राप्त कर तीसरे, पीएसजी क्लब 1078 मिलियन इंटरैक्शन पाकर चौथे व आरसीबी टोटल 948 मिलियन इंटरैक्शन हासिल कर पांचवें स्थान रही. आरसीबी टॉप-5 में शामिल एकलौती नॉन-फुटबॉल टीम है. 
 

Advertisement

ये भी पढ़ें- 

पठान में डेविड वॉर्नर ने शाहरूख खान को किया रिप्लेस, देखें मजेदार वीडियो

बाबर आजम और विराट कोहली में कौन है बेस्ट, अजहर ने बताया

'सदमे वाला पिच' तैयार करने वाले Ekana Stadium Pitch के Curator पर एक्शन

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence | मुर्शिदाबाद में क्यों बहा मासूमों का खून | Mamata Banerjee| Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article