पहले ही टेस्ट से शुरू किया कोहली के सबसे बड़े दुश्मनों से एक ने पीछा, चैलेंज बना इस "विराट धब्बे" से खुद को बचाना

Virat Kohli: कोहली सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन सिर्फ पांच ही रन बना सके. सीरीज में आगे कोहली का कंगारू पेसरों से निपटना बड़ा चैलेंज होने जा रहा है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
virat Kohli: विराट पर्थ टेस्ट की पहली पारी में दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके
नई दिल्ली:

Australia vs India 1st Test: शुक्रवार को मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हुई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दिन का खेल साफ-साफ बता गया कि पूरी सीरीज में क्रिकेट बहुत ही ज्यादा मजेदार होने जा रही है.वहीं, पर्थ में शुक्रवार का पहला दिन यह भी कह गया कि मॉडर्न क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए सीरीज बड़ा चैलेंज होने जा रही है. उनका बचा भविष्य इसी पर ही निर्भर करेगा कि वह इस सीरीज में कैसा प्रदर्शन करने जा रहे हैं. अब जब टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final)के मिशन पर है, तो इसके लिए उसे सबसे ज्यादा विराट कोहली की ही जरूरत है, लेकिन चिंता की बात यह है कि सीरीज के पहले ही दिन से कोहली के सबसे बड़े दुश्मनों में से एक खिलाड़ी उनके पीछे पड़ गया है. मैच के पहले दिन तीखी सीम, स्विंग और उछाल ने कोहली के बल्ले के बाहरी किनारों की भरपूर परीक्षा ली, लेकिन आखिर में वह सिर्फ पांच रन बनाकर तेजी से उठती गेंद पर स्लिप में कैच देकर चलते बने. इसी के साथ ही उन पर ऐसे अनचाहे रिकॉर्ड का खतरा मंडरा गया है, जो पहले टेस्ट के पहले दिन से ही उनकी ओर चल पड़ा है. 

यह चैलेंज नहीं आसां...!

वास्तव में विराट के लिए इससे खुद को बचाना बहुत ही मुश्किल हो चला है. अपने करियर में विराट कोहली को सबसे ज्यादा शिकार न्यूजीलैंड के टिम साऊदी ने बनाया है. कोहली के सबसे बड़े दुश्मन साबित हुए साऊदी ने ने 37 पारियों  में 11 बार आउट किया, लेकिन अब इसे मिटाने की दिशा में जोश हैजलवुड चल पड़े हैं. पर्थ की पहली पारी में हैजलवुड ने कोहली को स्लिप में लपकवा दिया. यह 28 पारियों में दसवीं बार हुआ, जब हैजलवुड ने कोहली को आउट किया. मतलब हैजलवुड को साऊदी को पीछे छोड़ने के लिए सिर्फ विराट को सिर्फ दो ही बार आउट करना है. इसके साथ ही हैजलवुड कोहली को सबसे ज्यादा आउट करने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. 

इन दोनों ने भी खूब सताया कोहली को

शुक्र है कि अब महान जेम्स एंडरसन और मोईन अली टेस्ट को अलविदा कह चुके हैं. इन दोनों ने भी कोहली को खासा परेशान किया है. ये दोनों ही कोहली को आउट करने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं. एंजरसन ने 37 पारियों में कोहली को आउट दस बार आउट किया, तो मोईन अली ने भी 41 पारियों में कारनामे को अंजाम दिया, लेकिन हैजलवुड ने सिर्फ 28 पारियों में ही विराट को हिलाकर रख दिया है. अभी पूरी सीरीज बाकी है. अब देखना है कि विराट इस कंगारू पेसर से खुद पर मंडरा रहे अनचाहे रिकॉर्ड से बचा पाते हैं या नहीं.

Advertisement

 
 


 

Featured Video Of The Day
Delhi EV Policy 2024: CNG ऑटो, पेट्रोल बाइकें...जानें दिल्ली के EV पॉलिसी ड्राफ्ट में क्‍या-क्या?
Topics mentioned in this article