रिटेन किए जानें के बाद आरसीबी के लिए कोहली का उमड़ा प्यार

आरसीबी ने रिटेंशन प्रक्रिया के तहत सर्वप्रथम विराट कोहली को रिटेन किया. फ्रेंचाइजी ने कोहली को टीम में बनाए रखने के लिए 15 करोड़ की भारी भरकम रकम खर्च की है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आरसीबी ने विराट को किया रिटेन
नई दिल्ली:

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए बीते मंगलवार को खिलाड़ियों की रिटेंशन प्रक्रिया पूरी हुई. इसी कड़ी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) की टीम ने भी इस प्रक्रिया में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) समेत तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया. टीम ने रिटेंशन प्रक्रिया के तहत सर्वप्रथम विराट कोहली को रिटेन किया. फ्रेंचाइजी ने कोहली को टीम में बनाए रखने के लिए 15 करोड़ की भारी भरकम रकम खर्च की. इसके पश्चात् आरसीबी ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल को रिटेन किया. टीम इस दिग्गज ऑलराउंडर को 11 करोड़ रुपए की राशि में रिटेन करने में कामयाब रही. वहीं टीम ने तीसरे खिलाड़ी के रूप में 27 वर्षीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के उपर अपना चाल चला. टीम इस स्टार तेज गेंदबाज को सात करोड़ की धनराशि के साथ बचाने में कामयाब रही.

रिटेंशन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद बैंगलौर के पूर्व कप्तान विराट कोहली काफी भावुक नजर आए. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से टीम के लिए अपनी भावना प्रकट की है. कोहली ने कू पर पोस्ट करते हुए लिखा है, 'एक अनोखा रिश्ता इस अद्भुत टीम के साथ. यात्रा जारी रहेगी.' इसके साथ ही उन्होंने रेड कलर की हार्ट इमोजी भी लगाई है. साथ ही पूर्व कप्तान ने #royalchallengersbangalore का भी इस्तमाल किया है.

Advertisement

सीएसके ने किया रिलीज, क्या सुरेश रैना का आईपीएल करियर हो चूका है खत्म?

विराट के इस भावनात्मक पोस्ट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी पोस्ट करते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं. एक यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'हम भी विराट सर.' इसके साथ ही प्रशंसक ने रेड हार्ट इमोजी लगाई है. वहीं एक अन्य यूजर्स ने उन्हें रिटेन किए जानें के बाद बधाई दी है. प्रशंसक ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'बधाई हो सर.'

Advertisement

सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा

. ​

Featured Video Of The Day
Delhi Election: 20 सीटों पर किसकी नैया होगी पार? लोकसभा का प्रदर्शन दोहराएगी BJP? | Hot Topic
Topics mentioned in this article