IND vs AUS: 'वह बड़े अवसरों को..', .विराट कोहली के बचपन के हीरो ने कर दिया बड़ा ऐलान, ऑस्ट्रेलियाई खेमे में मची खलबली

Herschelle Gibbs big statement on Virat Kohli: कोहली ने अब तक तीन टेस्ट मैचों में 31.50 की औसत से 126 रन बनाए हैं. पांच पारियों में से 100 रन तो सिर्फ एक पारी में आए हैं.  उनकी बाकी पारियां उनके लिए संघर्षपूर्ण रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Herschelle Gibbs on Virat Kohli:

India vs Australia, 4th Test: साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हर्शल गिब्स ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. गिब्स में माना है कि कोहली चौथे टेस्ट में फिर से एक बड़ी पारी खेलने में सफल रहेंगे. कोहली के बचपन के हीरो रहे हर्शल गिब्स ने कोहली को लेकर बयान दिया और माना है कि किंग कोहली बड़े अवसर के खिलाड़ी हैं और उम्मीद है कि चौथे टेस्ट में उनके बल्ले से बड़ा स्कोर निकलेगा. हर्शल गिब्स, जिन्हें कोहली ने अंडर-19 के दिनों में अपने बचपन के हीरो में से एक बताया था,  अब उस हीरो ने कोहली की तारीफ की है और कहा है कि, "कोहली को अभी भी कमतर नहीं आंका जाना चाहिए."

हर्शल गिब्स ने किंग कोहली को लेकर बात की और कहा, "उन्होंने कुछ हफ़्ते पहले ही टेस्ट शतक बनाया था, आप अचानक कुछ हफ़्तों में खराब खिलाड़ी नहीं बन जाते. उन्होंने सिर्फ़ तीन हफ़्ते पहले ही शतक बनाया था, मुझे लगता है कि वह एक बहुत ही प्राउड क्रिकेटर हैं, उन्हें अपने आंकड़ों पर बहुत गर्व है."

पूर्व साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "वह खुद से बहुत ऊंचे मानकों की मांग करते हैं. उन्हें कमतर आंकना गलत है, वह बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं."

Advertisement

गिब्स ने अपनी बात रखते हुए कहा, "कोहली शायद भारत के बल्लेबाजी कोच के साथ बैठे होंगे और उन्हें पता होगा कि वह क्या गलत कर रहे हैं. आप सालों-साल खेलते हुए 9,000 टेस्ट रन नहीं बना सकते, जब तक बिना यह जाने कि आप क्या गलत कर रहे हैं, उन्हें बड़े मौके पसंद हैं और बॉक्सिंग डे टेस्ट एक बहुत बड़ा मौका होगा. मैं पूरी उम्मीद है कि बॉक्सिंग डे टेस्ट में कोहली बड़ी पारी खेलेंगे. 

Advertisement

कोहली ने अब तक तीन टेस्ट मैचों में 31.50 की औसत से 126 रन बनाए हैं. पांच पारियों में से 100 रन तो सिर्फ एक पारी में आए हैं.  उनकी बाकी पारियां उनके लिए संघर्षपूर्ण रही हैं.  उन्हें लगातार कुछ बेहतरीन ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने परेशान किया है, जिन्होंने लगातार चौथे और पांचवें स्टंप लाइन पर उनको गेंदबाजी कर परेशान किया है.  अपने करियर के इस पड़ाव पर कोहली पर अच्छा प्रदर्शन करने का बहुत दबाव है. बता दें कि  इस सीरीज से पहले बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच घरेलू टेस्ट मैचों में  कोहली ने 70 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 21.33 की औसत से 10 पारियों में सिर्फ 192 रन बनाए थे. अब चौथे टेस्ट मैच में उम्मीद है कि कोहली बड़ी पारी खेलेंगे और टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे .

Advertisement
Featured Video Of The Day
Noida International Film City: January महीने में शुरु हो सकता है काम, जानें क्या है मास्टर प्लान ?