Virat Kohli: विराट कोहली रणजी में वापसी पर किस नंबर पर करेंगे बल्लेबाजी ? दिल्ली के कप्तान ने मैच से पहले किया खुलासा

Virat Kohli Ranji Trophy return: रणजी ट्रॉफी मैच में दिल्ली के लिए विराट कोहली की भागीदारी की पुष्टि होने के बाद से नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के आसपास के माहौल में एक अलग ही रंगत आ गई है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Virat Kohli: विराट कोहली रणजी में वापसी पर किस क्रम पर बल्लेबाजी करेंगे इसको लेकर दिल्ली के कप्तान ने जानकारी दी है.

गुरुवार से रेलवे के खिलाफ शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी मैच में दिल्ली के लिए विराट कोहली की भागीदारी की पुष्टि होने के बाद से नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के आसपास के माहौल में एक अलग ही रंगत आ गई है. कोहली ने आखिरी बार नवंबर 2012 में गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में खेला था. अब गुरुवार से प्रतिष्ठित लाल गेंद की घरेलू प्रतियोगिता में उनके घर वापसी के साथ, माहौल में उत्साह और उम्मीद का मिश्रण होना स्वाभाविक है.

मैच की पूर्वसंध्या पर दिल्ली के कप्तान आयुष बदौनी ने संवाददाताओं से कहा,"हम इस आगामी मैच को अच्छे नोट पर खेलना चाहते हैं. हम अंक तालिका (परिदृश्य) के बारे में नहीं सोच रहे हैं क्योंकि कुछ भी हो सकता है. लेकिन हम एक स्पष्ट परिणाम के लिए जा रहे हैं। विराट के आने के बाद हर कोई बहुत प्रेरित और उत्साहित है." विराट की वापसी को लेकर बदौनी ने कहा,"वह कल सभी को आश्वस्त रहने के लिए समझा रहे थे. जैसे वह मैदान पर हैं, हर कोई जीत के बारे में सोच रहा है. इस मैच के लिए सभी बहुत प्रेरित हैं और विराट के आने से हम और भी अधिक प्रेरित हैं."

बदौनी ने यह भी कंफर्म किया कि कोहली अपने सामान्य चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे, जिसका मतलब है कि वह बल्लेबाजी क्रम में पांचवें नंबर पर उतर सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली की प्लेइंग इलेवन अभी तय नहीं हुई है, उन्होंने कहा कि हरी विकेट तैयार होने के कारण तेज गेंदबाजों को शामिल किया जा सकता है. ऑलराउंडर बदौनी इस बात के लिए बहुत आभारी हैं कि वह ऋषभ पंत के कप्तान रहे हैं और अब कोहली दिल्ली रणजी टीम में हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा,"जब टीम में दो बड़े खिलाड़ी होते हैं तो यह बहुत अच्छा लगता है. उनकी मौजूदगी ही काफी है और मैं खुद बहुत प्रेरित महसूस करता हूं. मैंने उनके (कोहली) खिलाफ खेलने के दबाव को संभाला है. इसलिए, उनके साथ खेलना मजेदार होगा."

Advertisement

मंगलवार और बुधवार को दिल्ली के अभ्यास सत्र थोड़े अधिक गहन और लंबे रहे, ऐसा पहले कभी नहीं देखा गया था. बदौनी ने माना कि कोहली के आने से दिल्ली टीम के माहौल में बदलाव आया है. आयुष बदौनी ने आगे कहा,"वह बहुत सकारात्मक रहे हैं. वह जिस तरह से मैदान पर हैं, वैसे ही वह मैदान के बाहर भी हैं. वह बहुत मौज-मस्ती करने वाले हैं. अभ्यास के दौरान उनकी तीव्रता थोड़ी अधिक है क्योंकि यह आखिरी मैच है. हमें इसे अच्छे नोट पर खत्म करना होगा. विराट के आने से माहौल काफी मजेदार हो गया है.''

Advertisement

दिल्ली गुरुवार के मैच में राजकोट में सौराष्ट्र से दो दिन के अंदर दस विकेट से करारी हार झेलने के बाद उतर रही है और अब अंक तालिका में छठे स्थान पर है. बल्ले से 400 रन बनाने और अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से 12 विकेट लेने वाले बदौनी ने जोर देकर कहा कि रेलवे पर पूरी तरह जीत हासिल करने की उनकी चाहत में टीम की सोच में कोई बदलाव नहीं होगा और मेजबान टीम ने राजकोट में जो कुछ भी हुआ उसे पूरी तरह पीछे छोड़ दिया है.

Advertisement

आयुष बदौनी ने कहा,"प्रक्रिया वही है. हम जो कर रहे हैं, बिल्कुल वही चल रहा है. इसलिए, कुछ भी नहीं बदला है, क्योंकि वही प्रक्रिया चल रही है. मैंने इसे (राजकोट में हार को) पूरी तरह पीछे छोड़ दिया है." "अगर सब ठीक रहा, तो हम जीतेंगे और (नॉकआउट के लिए) क्वालीफाई करेंगे. लेकिन मैं अभी बहुत आगे के बारे में नहीं सोच रहा हूं. लेकिन जब भी मैं गेंदबाजी करता हूं, तो मैं सोचता हूं कि अधिकतम विकेट कैसे लिए जाएं और मैं जितना संभव हो सके उतने रन बनाने के बारे में सोचता हूं."

यह भी पढ़ें: Steven Smith: लेग स्पिनर के तौर पर शुरू किया करियर, फिर बल्लेबाजी में मचाया तहलका, अब संगाकारा, जैक कैलिस, राहुल द्रविड़ को छोड़ा पीछे

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "दूसरे बल्लेबाजों पर भी..." हार्दिक पांड्या को लेकर पूर्व दिग्गज ने दिया चौंकाने वाला बयान, बताया हार का 'दोषी'

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले पर ओवैसी और गृहमंत्री Amit Shah के बीच क्या बात हुई?
Topics mentioned in this article