IPL 2023 से पहले ही विराट कोहली तोड़ देंगे सचिन का रिकॉर्ड, गावस्कर ने बता दिया तरीका

विराट कोहली (Virat Kohli) ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में शानदार शतक लगाया, ये उनके वनडे करियर का 46वां तो वहीं उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर का 74वां शतक रहा. इसी के साथ अब वे सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने से महज़ 4 शतक की दूरी पर हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
नई दिल्ली:

विराट कोहली (Virat Kohli) ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में शानदार शतक लगाया, ये उनके वनडे करियर का 46वां तो वहीं उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर का 74वां शतक रहा. इसी के साथ अब वे सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने से महज़ 4 शतक की दूरी पर हैं. दुनिया भर में मौजूद उनके चाहने वाले विराट के इस रिकॉर्ड बनाने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. इसी को देखते हुए अब भारत के महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar On Virat Kohli) ने भी बड़ा बयान दिया है और कहा है कि विराट कोहली सचिन के इस रिकॉर्ड को जल्द ही तोड़ने वाले हैं. उन्होंने कहा की विराट आईपीएल 2023 से पहले ही ये कारनामा कर सकते हैं.

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

गावस्कर ने बता दिया तरीका

गावस्कर ने कहा कि भारत को आईपीएल से पहले न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है और विराट ये कारनामा इन्हीं दोनों सीरीज में कर सकते हैं. वाकई लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर का कहना बिल्कुल सही है. जिस तरह की फॉर्म में विराट कोहली इस समय हैं उसे देखते हुए ये नामुमकिन तो बिल्कुल नहीं है.इसके अलावा विराट कोहली ने 166 रन बनाकर कई और रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं. आइए उनके बारे में भी जान लेते हैं.

Advertisement


No.1 सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में अपने घर (भारत में) पर 20 शतक लगाए हैं. वहीं, अब कोहली के नाम अपने घर पर यानि भारत में कुल 21 शतक दर्ज हो गए हैं. इसके अलावा कोहली वनडे क्रिकेट में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बने हैं. श्रीलंका के खिलाफ विराट ने वनडे में 10 शतक लगाने का कमाल कर दिखाया है. बता दें कि सचिन ने श्रीलंका के खिलाफ 9 शतक लगाए हैं.

Advertisement


No. 2 इसके साथ-साथ कोहली भारत की सरजमीं पर सबसे तेज 150 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने हैं. विराट ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में 106 गेंद पर 150 रन पूरे किए और इसी के साथ बन गया एक और रिकॉर्ड, दरअसल इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के जॉर्ज बेली के नाम था. बेली ने 109 गेंद पर 150 रन भारत में खेलते हुए बनाए थे. 

Advertisement

No. 3 विराट कोहली वनडे में अपने घर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भी तीसरे स्थान पर आ गए हैं. कोहली ने इस मामले में साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस को पीछे छोड़ दिया है. कैलिस ने वनडे में 5186 रन अपनी धरती पर खेलते हुए बनाए थे. वहीं, अब विराट ने भारत में वनडे क्रिकेट में कुल 5200 रन बना दिए हैं. इस मामले में अब कोहली से आगे रिकी पोंटिंग और तेंदुलकर ही हैं. तेंदुलकर ने भारत में खेलते हुए वनडे में 6976 रन बनाए हैं तो वहीं, पोंटिंग ने अपने घर पर खेलते हुए वनडे में 5521 रन बनाए है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mukesh Sahani Exclusive: Tejashwi Yadav को CM फेस न बनाने के पीछे डर क्या? | Bihar Politics
Topics mentioned in this article