India vs Australia, Virat Kohli wicket: भारत को पर्थ टेस्ट मैच में विराट कोहली के रूप में तगड़ा झटका लगा है. एक बार फिर कोहली स्लिप में कैच कर लिए गए. कोहली को जोश हेजलवुड ने स्लिप में कैच कराकर पवेलियन भेजा, विराट केवल 5 रन ही बना सके. कोहली को हेजलवुड ने शॉर्ट पिच गेंद से छका कर स्लिप में कैच आउट करने में सफलता हासिल की. दरअसल, ऑफ स्टंप की बैकऑफ लेंथ की गेंद को विराट भांप नहीं पाए, कोहली पहले गेंद को खेलने की कोशिश नहीं करना चाहचते थे. लेकिन अतिरिक्त उछाल के चलते गेंद बल्ले पर लग गई और स्लिप में चली गई. जहां उस्मान ख्वाजा ने एक आसान सा कैच लेकर उन्हें पवेलियन भेज दिया.
एक बाऱ फिर कोहली स्लिप में कैच आउट
एक बार फिर किंग कोहली ऑफ स्टंप से बाहर जाती हुई गेंद पर स्लिप में कैच कर लिए गए हैं. इधर काफी समय से विराट कोहली स्लिप में कैच आउट हो रहे हैं. ऐसे में इस बार फिर हेजलवुड ने ऑफ स्टंप की ओर गेंद रखकर कोहली को चकमा दे दिया. कोहली के 5 रन पर आउट होने के बाद फैन्स हैरान रह गए हैं. सोशल मीडिया पर कोहली को लेकर बातें हो रही है. बता दें कि कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपना आखिरी शतक पोर्ट ऑफ स्पेन में जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया था,उन्होंने पोर्ट ऑफ़ स्पेन में 117 रन बनाए थे . तब से लेकर कोहली अबतक शतक नहीं लगा पाए हैं.
भारत ने जीता था टॉस
भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले खेलने उतरी भारतीय टीम की हालत खराब हो गई है. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है. भारत को पहला झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा, जायसवाल अपना खाता भी नहीं खोल पाए. वहीं, देवदत्त पडिक्कल भी कोई खास कमाल नहीं कर पाए और 0 रन पर आउट हुए. इसके अलावा कोहली भी 5 रन ही बना सके हैं.