Virat Kohli Jersey IND vs PAK WC 2023: भारत बनाम पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी मुकाबले के दौरान विराट कोहली मैदान पर गलत जर्सी पहन कर आ गए जिसकी वजह से उन्हें बीच मुकाबले में से मैदान के बाहर जाना पड़ा जहां उन्होंने अपनी टीशर्ट बदली. विराट ने जो टी शर्ट पहन रखी थी उसमे कंधे पर तीन सफ़ेद लाइन थी जबकि अन्य खिलाड़ियों के टी शर्ट पर कंधे पर तिरंगे के रंग की धारियां बनी हुई थी, विराट टी शर्ट बदल कर वापस मैदान पर आये तो दर्शको ने उनका हौसला बढ़ाया. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया. पिच के मिज़ाज को देखते हुए कप्तान रोहित के बाद बाबर आज़म ने भी कहा की टॉस जीतकर वो भी फील्डिंग का फैसला लेते.
इससे पहले डेंगू बुखार से उबरने और पहले दो मैच नहीं खेलने के बाद सलामी बल्लेबाज़ शुबमन गिल की टीम में वापसी हुई है और उन्होंने इशान किशन की जगह ली है.
IND vs PAK WC 2023: Virat से हो गई गलती से 'मिस्टेक', बीच मुकाबले में मैदान से क्यों जाना पड़ा बाहर
टीम इंडिया ने इस विश्व कप में अपना आगाज़ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत से की है और उसके बाद अफगानिस्तान को हराकर एक मजबूत इरादे के साथ पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उतरी है.
वही सामने पाकिस्तान की टीम ने भी अब तक अपने दो मुकाबलों में नीदरलैंड और श्रीलंका को हराकर आज भारत के सामने अपने दावेदार पेश कर रही है.
भारत: 1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. शुभमन गिल 3. विराट कोहली 4. श्रेयस अय्यर 5. केएल राहुल (विकेटकीपर) 6. हार्दिक पांड्या 7. रवींद्र जडेजा 8. शार्दूल ठाकुर 9. कुलदीप यादव 10. जसप्रीत बुमराह 11. मोहम्मद सिराज
पाकिस्तान: 1. बाबर आजम (कप्तान) 2. अब्दुल्लाह शफीक 3. इमाम-उल-हक 4. मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर) 5. सऊद शकील 6. इफ्तिखार अहमद 7. शादाब खान 8. मोहम्मद नवाज 9. हसन अली 10. शाहीन आफरीदी 11. हैरिस रऊफ