IPL 2025: सचिन तेंदुलकर के इस शॉट को चुराना चाहते हैं विराट कोहली

Virat Kohli on Sachin Tendulkar Favourite Shot: सचिन तेंदुलकर आज भी अपने तकनीक और शानदार रिकॉर्ड्स के लिए याद किए जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Virat Kohli on Sachin Tendulkar Favourite Shot

Virat Kohli on Sachin Tendulkar Favourite Shot: क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर के जन्मदिन पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली ने एक खास बात साझा की. कोहली ने बताया कि वो तेंदुलकर से एक शॉट चुराना चाहेंगे और वो है उनका क्लासिक लैप शॉट. विराट कोहली ने कहा, “एक चीज़ जो मैं सचिन तेंदुलकर पाजी से लेना चाहूंगा, वो है उनका लैप शॉट. वह पहले खिलाड़ी थे जिन्होंने स्पिनर्स के खिलाफ यह शॉट खेलना शुरू किया था, और वो शॉट कितना स्मूद होता था!”

कोहली का यह बयान ना सिर्फ उनके आदर को दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि आधुनिक युग के क्रिकेटर भी आज भी सचिन के खेल से प्रेरणा लेते हैं. सचिन तेंदुलकर ने जिस अंदाज और टाइमिंग के साथ बल्लेबाज़ी की, वह आज भी क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों के लिए एक उदाहरण है.

सचिन तेंदुलकर आज भी क्रिकेट की दुनिया में अपनी सादगी, तकनीक और शानदार रिकॉर्ड्स के लिए याद किए जाते हैं. विराट कोहली जैसे आधुनिक महान खिलाड़ी द्वारा ऐसा सम्मान मिलना, उनके योगदान की गहराई को और मजबूत करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: सुनिए पहलगाम हमले की कहानी 5 Reporters की जुबानी | NDTV Ground Report