यह टूर्नामेंट होगा विराट कोहली के करियर का आखिरी, रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

Virat Kohli Retirement Rumours viral: 36 साल के कोहली आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन आफ स्टम्प से बाहर जाती स्कॉट बोलैंड की गेंद पर आउट हुए. उनकी यह समस्या सुलझने की नाम ही नहीं ले रही जो तकनीकी से ज्यादा मानसिक है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Virat Kohli Retirement Rumours viral:

Virat Kohli Retirement Rumours: विराट कोहली  2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पूरी तरह से संघर्ष करते दिखे जिसके कारण उनके संन्यास की बातें शुरू हो गई. कोहली BGT सीरीज में केवल 190 रन ही बना सके. जिसके कारण ये बातें सामने आई कि कोहली क्रिकेट से अलग हो सकते हैं लेकिन अब रिपोर्ट आई है कि अपने संघर्ष के बावजूद किंग कोहली इस समय क्रिकेट से संन्यास लेने के बारे में नहीं सोच रहे हैं.  36 साल के कोहली आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन आफ स्टम्प से बाहर जाती स्कॉट बोलैंड की गेंद पर आउट हुए. उनकी यह समस्या सुलझने की नाम ही नहीं ले रही जो तकनीकी से ज्यादा मानसिक है. लगातार एक ही तरीके से आउट होने से गेंदबाजों के लिये अब उन्हें परेशान करना मुश्किल नहीं रह गया है. पर्थ और मेलबर्न में दो पारियों में 136 रन को छोड़ दिया जाये तो बाकी सात पारियों में उन्होंने महज 54 रन बनाये हैं.

2027 वनडे विश्व कप तक खेलना चाह रहे कोहली

खराब फॉर्म में रहने के बाद भी कोहली अभी संन्यास के बारे में नहीं सोच रहे हैं. समझा जाता है कि कोहली रिटायर होने के मूड में नहीं हैं और 2027 वनडे विश्व कप खेलना चाहते हैं. भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री बार बार कह रहे हैं कि वह अभी और खेल सकते हैं. लेकिन एक पूर्व चयनकर्ता ने पूछा कि कोहली जून में होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिये टीम में अपना दावा कैसे पेश करेंगे. 

घरेलू क्रिकेट खेलेंगे या नहीं, इसपर बना है संस्पेंस

उन्होंने कहा ,‘‘ चयनकर्ताओं के लिये आईपीएल प्रदर्शन या फॉर्म के आधार पर रोहित शर्मा या विराट कोहली को चुनना कठिन होगा. इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट खेलना नहीं है तो उनका चयन किस आधार पर होगा . सूत्रों की मानें तो कोहली का रणजी ट्रॉफी खेलने का भी इरादा नहीं है जो 23 जनवरी से शुरू होना है. कोहली अधिकांश समय लंदन में अपने नये घर में रहते हैं और राष्ट्रीय टीम के साथ या आईपीएल खेलने के लिये ही आते हैं

Advertisement

गंभीर ने खिलाड़ियों को दी घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार के बाद कोच गंभीर ने टीम के खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी है. वहीं, सुनील गावस्कर ने गंभीर के द्वारा कही इन बातों को लेकर कहा कि, यह हार निराशा भरी रही है. गंभीर ने खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने की बात की है. मैं यह देखना चाहता हूं कि कौन -कौन से खिलाड़ी घेरलू क्रिकेट खेलते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: दिल्ली में चुनावी बयार, 5 February का इंतज़ार