विवियन रिचर्ड्स vs विराट कोहली, टेस्ट में कौन था सबसे ज्यादा खतरनाक? रिकॉर्ड जानकर हो जाएंगे हैरान

Virat Kohli vs Sir Vivian Richards record in Test: रिचर्ड्स के अंदाज की बातें आज भी होती है. वहीं, वर्तमान क्रिकेट में विराट कोहली के अंदाज की तुलना विलियन रिचर्ड्स से होती है. कोहली मैदान पर काफी निडर रहते थे. कोहली के इसी अंदाज को देखकर लोगों ने उन्हें वर्तमान क्रिकेट का किंग करार दे दिया. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Virat Kohli vs Sir Vivian Richards comparing their stats in Test cricket

Virat Kohli vs Sir Vivian Richards : विश्व क्रिकेट में विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards The GOAT) को ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम बल्लेबाज माना जाता है. विवियन रिचर्ड्स ने टेस्ट और वनडे में जिस अंदाज में बल्लेबाजी की उसने उन्हें महान बल्लेबाज बनाया. दोनों फॉर्मेट में रिचर्ड्स की बल्लेबाजी कमाल की थी. खासकर उनके निडर अंदाज ने विश्व क्रिकेट के गेंदबाजों को खूब परेशान किया था. अपनी बल्लेबाजी के दौरान रिचर्ड्स चुइंगम चबाते थे..गेंदबाजों को देखकर..मुस्कुराते रहते थे और एक से एक खतरनाक गेंदबाजों का सामना  बिना हेलमेट के करते थे और शॉट मारते रहते थे. अपने समय में जब भी रिचर्ड्स बैटिंग करने आते थे तो क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर होता था. रिचर्ड्स  के इस अंदाज की बातें आज भी होती है. वहीं, वर्तमान क्रिकेट में विराट कोहली के अंदाज की तुलना विलियन रिचर्ड्स से होती है. कोहली मैदान पर काफी निडर रहते थे. कोहली के इसी अंदाज को देखकर लोगों ने उन्हें वर्तमान क्रिकेट का किंग करार दे दिया. 

खुद Vivian Richards ने भी विराट (Virat Kohli The GOAT) को ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम वाला बल्लेबाज करार दिया है. अब जब कोहली ने टेस्ट से संन्यास ले लिया है तो ऐसे में जानते हैं क्रिकेट के दो महान बल्लेबाजों के टेस्ट रिकॉर्ड के बारे में, दोनों में किसका रिकॉर्ड बेहतर रहा है. जिस तरह से सर विवियन रिचर्ड्स वेस्टइंडीज को  बुरे से बुरा मैच भी जीता देते थे उसी तरह से कोहली भी भारत को कई मैच ऐसे ही जीताने में सफल रहे हैं. ऐसे में जानते हैं किसमें कितना है दम. 

विराट कोहली का टेस्ट रिकॉर्ड (Virat Kohli vs Sir Vivian Richards record in test)

विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 123 मैच में 9230 रन बनाए जिसमें कोहली का औसत 46.85 का रहा है. वहीं, कोहली का टेस्ट में उच्च स्कोर नाबाद 254 रन रहा. टेस्ट में कोहली ने 30 शतक और 31 अर्धशतक जमाए. 

Advertisement

विवियन रिचर्ड्स का टेस्ट रिकॉर्ड (Vivian Richards record in test)

वहीं, विवियन रिचर्ड्स ने अपने टेस्ट करियर में 121 मैच खेले और कुल 8540 रन बनाने में सफल रहे. महान रिचर्ड्स का टेस्ट में औसत 50.23 का रहा. विवियन रिचर्ड्स का टेस्ट में उच्च स्कोर 291 रन रहा. टेस्ट में रिचर्ड्स ने 24 शतक और 45 अर्धशतक जमाए. 

Advertisement

किस टीम के खिलाफ बनाए सबसे ज्यादा रन

कोहली ने  2,266 रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 34 मैचों में 44.43 की औसत से बनाए तो वहीं, वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ 36 मैचों में 2,869 रन और भारत के खिलाफ 28 टेस्ट मैचों में 1,927 रन बनाने में सफलता हासिल की थी. 

Advertisement

(कोहली Vs रिचर्ड्स का टेस्ट मैचों में जीत के मामले में बल्लेबाजी रिकॉर्ड)

रिचर्ड्स 63 टेस्ट मैचों का हिस्सा थे, जिसमें वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज की. इस दौरान रिचर्ड्स ने 4300 रन बनाए जिसमें उनका औसत 52.43 का रहा था. जीतें हुए मैचों में रिचर्ड्स का सबसे बड़ा स्कोर 291 रन का रहा था. इस दौरान विवियन रिचर्ड्स ने 12 शतक 22 अर्धशतक जमाने में सफल रहे थे. 

Advertisement

वहीं कोहली की बात करें तो विराट 62 टेस्ट मैचों का हिस्सा रहे जिसमें भारत को जीत मिली. इस दौरान विराट ने 4746 रन बनाए जिसमें उनका औसत 51.58 का रहा था. कोहली का जीते हुए मैच में सबसे बड़ा स्कोर नाबाद 254 रन रहा, जीते हुए टेस्ट मैचों में कोहली ने 14 शतक और 16 अर्धशतक जमाए थे. 

विराट कोहली vs सर विवियन रिचर्ड्स - विदेशी टेस्ट मैचों में किसका रिकॉर्ड बेहतर है?

कोहली ने विदेशी धरती पर 66 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 41.51 की औसत से 4,774 रन बनाए, जिसमें उनके नाम 16 शतक और 18 अर्धशतक शामिल रहे. उन्होंने तटस्थ वेन्यू पर दो टेस्ट भी खेले, जिसमें उन्होंने 120 रन बनाए, जहां उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 49 रन रहा था. कोहली का घर से बाहर सर्वश्रेष्ठ स्कोर (200) जुलाई 2016 में नॉर्थ साउंड में वेस्टइंडीज के खिलाफ आया था.

सर रिचर्ड्स  विदेशी धरती पर  

सर रिचर्ड्स ने घर से बाहर 73 टेस्ट मैच खेले,  जिसमें 115 पारियों में उन्होंने 50.50 की औसत से 13 शतकों और 31 अर्धशतकों की मदद से 5,404 रन बनाए, जिसमें अगस्त 1976 में ओवल में  291 रन की पारी विदेशी धरती पर उनका सर्वेश्रेष्ठ रहा.

टेस्ट में किसने लगाए सबसे ज्यादा दोहरा शतक  (Virat Kohli vs Sir Vivian Richards - Who has scored more double hundreds in Test cricket?)

विराट कोहली ने टेस्ट में 7 दोरा शतक लगाने में सफल रहे थे. वहीं, दोहरा शतक लगाने में विवियन रिचर्ड्स कोहली से काफी पीछे रहे. विवियन रिचर्ड्स ने केवल तीन दोहरा शतक लगाने का कमाल किया. 

Featured Video Of The Day
News Reel: भारत का प्रहार, 7 Indian MP's की टीम करेगी Pakistan के आतंकी चेहरे को करेगी बेनकाब
Topics mentioned in this article