WTC Final में भारत की हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की खूब आलोचना हो रही है. अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट (Salman Butt) भी टीम इंडिया के कप्तान रोहित की आलोचना करते हुए नजर आए हैं. अपने यू-ट्यूब चैनल पर सलमान ने अपनी राय रखी और कप्तान रोहित को आड़े हाथों लिया है. रोहित को लेकर सलमान का मानना है कि वो एक कप्तान हैं और उन्हें WTC Final में मिली हार को लेकर बहाना नहीं करनी चाहिए थी. बता दें कि फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था. भारतीय टीम लगातार दूसरी बार WTC का फाइनल जीतने से चूक गई है. वहीं, पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर सलमान बट ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर भारतीय कप्तान पर निशाना साधते हुए कहा, "रोहित शर्मा ने पूछा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जून में क्यों होता है.. उन्होंने यह भी कहा कि इसे इंग्लैंड से बाहर ले जाया जाना चाहिए.. ये वो वाद-विवाद हैं जो अनुकूल परिणाम न मिलने पर होते हैं".
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने आगे कहा, " इसके बजाय, उन्हें प्राथमिकताओं के बारे में बात करनी चाहिए थी. अगर डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) भारत की प्राथमिकता थी तो उन्हें 20 दिन पहले आईपीएल (IPL) खत्म कर देना चाहिए था, उन्हें काउंटी टीमों के खिलाफ कुछ मैच खेलने के लिए फाइनल से 15 दिन पहले अपनी टीम इंग्लैंड भेज देनी चाहिए थी."
सलमान बट ने रोहित की कप्तानी (Virat Kohli vs Rohit Sharma Captaincy) पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि, "विराट (Virat Kohli) की कप्तानी में भारतीय टीम का रिकॉर्ड टेस्ट में शानदार था. जब से विराट ने कप्तानी छोड़ी है तब से टेस्ट में भारतीय टीम का परफॉर्मेंस औसत हुआ है. पहले के जैसा अब नहीं रहा है. वे भारत में बिना कप्तान के भी टेस्ट जीत सकते हैं. कप्तानी का आकलन तभी किया जा सकता है जब टीम विदेशी दौरे पर होती है और टेस्ट मैच खेलती हैं."
WTC Final में भारत को मिली हार के बाद खबरें ये भी चल रही है कि रोहित की कप्तानी खतरे में हैं. खासकर टेस्ट कप्तानी से रोहित खुद को अलग कर सकते हैं. हालांकि जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे पर रोहित के ही टीम के कप्तान रहने की बात सामना आई है.
--- ये भी पढ़ें ---
* WTC 2023-25: भारतीय टीम के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इन टीमों से होगा मुकाबला, जानिए पूरी डिटेल्स
* VIDEO: ऋषभ पंत ने कुछ इस अंदाज में दिया अपना फिटनेस अपडेट, फैंस ने ऐसे किया खुशियों का इज़हार