"सभी फॉर्मेट का वह किंग है...", कोहली का विराट ऐलान, इस खिलाड़ी को बताया दुनिया का सबसे बड़ा बल्लेबाज

Virat kohli vs Babar Azam: बता दें कि बाबर आजम की टीम एशिया कप में भारत से 2 सितंबर को भिड़ने वाली है. एशिया कप के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप में मुकाबला होने वाला है, विश्व कप में 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा. ऐसे में एक बार फिर फैन्स कोहली बनाम बाबर को लेकर बहस करना शुरू करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
कोहली ने विराट को लेकर कह दी सबसे बड़ी बात

Virat kohli vs Babar Azam: विराट कोहली और बाबर आजम में कौन बल्लेबाज बेस्ट है, इसकी चर्चा लगातार होते रहती है. पाकिस्तानी दिग्गज बाबर को बेस्ट मानते हैं तो वहीं भारत के पूर्व दिग्गज कोहली को बेस्ट मानते हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर बाबर और कोहली को लेकर लगातार बातें होती रहती है. वहीं, अब विराट कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए माना है कि बाबर तीनों फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. दरअसल, कोहली ने बाबर के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात की है और कहा कि पहले दिन से ही बाबर के अंदर सम्मान और आदर मेरे लिए मौजूद रहा है जो आज भी कायम है.

कोहली ने कहा"बाबर से मेरी पहली मुलाकात 2019 विश्व कप में हुई थी. मैनचेस्चटर में मैच के बाद हम एक दूसरे से मिले थे. मैं इमाद वसीम को अंडर 19 विश्व कप से ही जानता था. तो उसने मुझे रहा कि बाहर मुझसे मिलना चाहते हैं. हम दोनों ने क्रिकेट के बारे में बात की. मैंने पहले दिन से ही उनमें काफी आदर और सम्मान देखा है और इसमें अभी तक कोई बदलाव नहीं आया है."

किंग कोहली ने बाबर को लेकर आगे कहा, "इस तथ्य के बावजूद कि वह संभवत: सभी प्रारूपों में दुनिया के शीर्ष बल्लेबाज हैं और यह सही भी है.. वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और मुझे उन्हें खेलते हुए देखना हमेशा पसंद किया है."

Advertisement
Advertisement

बता दें कि बाबर आजम की टीम एशिया कप में भारत से 2 सितंबर को भिड़ने वाली है. एशिया कप के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप में मुकाबला होने वाला है, विश्व कप में 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा. ऐसे में एक बार फिर फैन्स कोहली बनाम बाबर को लेकर बहस करना शुरू करेंगे.

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* रोहित ने सूर्यकुमार की वनडे में भूमिका को लेकर दिया बड़ा इशारा, भारतीय कप्तान बोले कि...
* तिलक वर्मा की World Cup में नंबर-4 पर खेलने की बात, कुछ यह जवाब दिया रोहित शर्मा ने

Featured Video Of The Day
Delhi Dry Day List 2025: दिल्ली में 5 ड्राई डे घोषित! April-June के बीच कब-कब बंद रहेंगी Wine Shops?
Topics mentioned in this article