Virat Kohli: विराट कोहली ने नेट्स पर जमकर बहाया पसीना, इन गेंदबाजों ने छकाया, खेलने में हुई परेशानी- रिपोर्ट

Virat Kohli Ranji Trophy Practice: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली लगभग 12 साल बाद घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में नजर आने वाले हैं. नवबंर 2012 के बाद अपना पहला रणजी ट्रॉफी मुकाबले से पहले विराट कोहली नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Virat Kohli: विराट कोहली ने नेट्स पर जमकर बहाया पसीना, इन गेंदबाजों ने छकाया, खेलने में हुई परेशानी- रिपोर्ट
Virat Kohli: विराट कोहली 30 जनवरी से शुरू होने वाले मुकाबले से पहले नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहे हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली लगभग 12 साल बाद घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में नजर आने वाले हैं. नवबंर 2012 के बाद अपना पहला रणजी ट्रॉफी मुकाबले से पहले विराट कोहली नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो कोहली को घरेलू क्रिकेट में वापसी से पहले अभ्यास के दौरान तेज गेंदबाज नवदीप सैनी और सिद्धांत शर्मा ने कई बार परेशान किया.

कोहली ने 25 मिनट के सत्र में पांच गेंदबाजों - मनी ग्रेवाल, नवदीप सैनी, राहुल गहलोत, सिद्धांत शर्मा, विवेक गुसाईं - का सामना किया. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वह आत्मविश्वास से भरे दिख रहे थे, लेकिन सैनी और शर्मा ने उन्हें कई बार परेशान किया.

इससे पहले, विराट ने लगभग आधा घंटा तीन स्पिनरों - हर्ष त्यागी (बाएं हाथ), सुमित माथुर (बाएं हाथ) और शिवम (दाएं हाथ) के खिलाफ बिताया. विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया दौरा शानदार नहीं गया था. वो बुरी तरह फ्लॉप हुए थे और पूरी सीरीज में एक ही तरह आउट हुए थे. अभ्यास के दौरान कोहली को अधिक समस्या नहीं हुई, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो स्पिनर त्यागी की तेज स्पिन के खिलाफ विराट बीट हुए.  

विराट कोहली की काली पोर्श कार सुबह ठीक नौ बजे जब फिरोजशाह कोटला मैदान के 'वीरेंद्र सहवाग गेट' से अंदर आई तो यह दिल्ली के इस स्टार बल्लेबाज के लिए घर वापसी जैसा था जो 12 साल से अधिक समय के बाद अपनी प्रथम श्रेणी टीम के साथ अभ्यास के लिए पहुंचे. तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को छोड़कर दिल्ली की टीम के अन्य सभी 18 सदस्यों ने उन्हें केवल टीवी पर देखा था और यह कहानियां सुनते हुए बड़े हुए थे कि कैसे 'चीकू' भारतीय क्रिकेट का 'किंग' बन गया.

पिछले 15 वर्षों में दिल्ली का 'चीकू' एक धुंधली याद बनकर रह गया है क्योंकि वह वैश्विक क्रिकेट में सबसे बड़ा व्यावसायिक रूप से व्यावहारिक ब्रांड बन गया है. वह चेहरा जिसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अपनी ओलंपिक दावेदारी प्रस्तुतिकरण में सबके सामने रखा. सोमवार को वह अपने घरेलू मैदान पर लगभग तीन घंटे तक रहे और उन्होंने अपने आसपास के सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. चाहे वे युवा खिलाड़ी हों या अनुभवी मुख्य कोच सरनदीप सिंह या बल्लेबाजी कोच बंटू सिंह - सभी उनके करीब रहना चाहते थे.

हालांकि सभी के साथ विनम्र रहे भारत के पूर्व कप्तान कोहली अपने पूर्व अंडर-19 कोच महेश भाटी के साथ अधिक सहज दिखे जो इस टीम के प्रशासनिक प्रबंधक भी हैं. दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,"वह बदला नहीं है. उसको छोले-पूरी पसंद थे और हमने मंगाकर रखे थे. उसने बोला छोले-पूरी नहीं खाऊंगा."

Advertisement

कोहली ने 12 वर्षों में अपने पहले रणजी मुकाबले से पूर्व अपने पहले अभ्यास सत्र के बाद जो खाया वह उनका पुराना पसंदीदा व्यंजन है. अधिकारी ने खुलासा किया,"अभ्यास के बाद पुराने समय की तरह कढ़ी-चावल खाया सभी के साथ."

रणजी ट्रॉफी मुकाबलों को कवर करने के लिए घरेलू क्रिकेट को चाहने वाले लोग ही पहुंचते हैं लेकिन सोमवार को ऐसे लोगों की संख्या तीन गुनी थी. कोहली के प्रत्येक कदम पर लोगों की नजर थी. दो कोच सरनदीप और बंटू पूरे समय उनके साथ रहे.

Advertisement

दिल्ली क्रिकेट में 'मामा' के नाम से मशहूर डीडीसीए सचिव अशोक शर्मा ने कहा,"मुझे याद है कि दिल्ली रणजी टीम के तत्कालीन मैनेजर अजीत चौधरी ने 2006-07 में उनका उपनाम 'चीकू' रखा था."

सनत सांगवान, अर्पित राणा और सिद्धांत शर्मा के लिए यह यादगार अवसर था लेकिन कोहली के लिए यह हमेशा की तरह ही था. ऐसा लग रहा था कि उन्होंने 'स्टार' को मैदान के बाहर ही छोड़ दिया था और उनके अपने 'विराट भैया' बन गए हैं.

Advertisement

टीम ने रेलवे के खिलाफ महज औपचारिकता के मुकाबले से पहले नेट सत्र से पूर्व 35 मिनट तक वार्मअप किया. सभी ने 15 मिनट तक फुटबॉल खेला और तेज दौड़ लगाई तथा हंसी-मजाक भी किया. नेट सत्र शुरू होते ही सभी एकाग्रता से अभ्यास करने लगे. कोहली नेट पर गए जहां कप्तान आयुष बडोनी बल्लेबाजी कर रहे थे.

कोहली को नेट की ओर आता देख बडोनी थोड़े असहज हो गए जिसके बाद इस स्टार बल्लेबाज ने कहा,"आयुष तुम बल्लेबाजी कर लो, फिर दोनों एक-दूसरे की जगह लेंगे."

Advertisement

कोहली ने करीब एक घंटा नेट पर बिताया. सबसे पहले उन्होंने थ्रो-डाउन का सामना किया जिस पर वह पुल शॉट खेलते रहे. कोहली इसके बाद स्पिनरों के नेट पर गए जहां उन्होंने बाएं हाथ के स्पिनरों हर्ष त्यागी और सुमित माथुर का सामना किया. कुछ गेंदे विकेट पर गिरने के बाद रुककर आईं लेकिन उनकी गेंदबाजी में ज्यादा धार नहीं थी.

तेज गेंदबाजों नवदीप सैनी, मनी ग्रेवाल, राहुल गहलोत और सिद्धांत शर्मा के साथ भी यही स्थिति रही. कोहली इस दौरान बामुश्किल परेशानी में दिखे लेकिन उन्होंने कई गेंदों को छोड़ने का अभ्यास किया. चैंपियंस ट्रॉफी के करीब होने के कारण कोहली को गेंदों की लाइन के पीछे आकर खेलने की कोशिश करते देखा गया.

यह भी पढ़ें: Ranji Trophy: जम्मू कश्मीर ने रच दिया इतिहास, सितारों से सजी मुंबई को चटाई धूल, 10 साल बाद किया ये कारनामा

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ तिलक वर्मा का नाम, T20I क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

Featured Video Of The Day
Delhi New CM Announcement: कल Delhi BJP विधायक दल की बैठक में नए CM पर लगेगी मुहर | Hot Topic
Topics mentioned in this article