Virat Kohli's promise to a fan for Selfie :विराट कोहली की फैन फोलोइंग मिलियन में हैं. यही नहीं कोहली के इंस्टाग्राम फॉलोवर्स की संख्या 256 मिलियन से ज्यादा है. फैन्स कोहली के दीवाने हैं. जिसकी झलक एक बार फिर देखने को मिली है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ हैं जिसमें एक शख्स कोहली के साथ सेल्फी लेने की बात करता हुआ नजर आ रहा है. जिसके बाद विराट कोहली जिस अंदाज में रिएक्ट करते हैं उसने फैन्स का दिल जीत लिया है. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही कोहली अपने कार में बैठने को होते हैं तभी एक शख्स आकर कोहली से सेल्फी की अपील करना है, जिसे कोहली नहीं मानते हैं लेकिन उस शख्स से एक वादा भी कर देते हैं.
"सभी फॉर्मेट में वह ...", कोहली का विराट ऐलान, इस खिलाड़ी को बताया दुनिया का सबसे बड़ा बल्लेबाज
दरअसल, कोहली उस शख्स से कहते हैं कि अगली बार वो आपको जरूर सेल्फी देंगे. यही नहीं विराट उस शख्स से यह भी कहते हैं कि अगली बार को किस तारीफ को फिर से आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो धूम मचा रीह है. बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में कोहली टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. किंग कोहली अब एशिया कप में फिर से खेलते हुए नजर आएंगे.
एशिया कप में कोहली के पास सचिन का विश्व रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा. यदि कोहली एशिया कप के दौरान 102 रन बना पाने में सफल रहते हैं तो वो वनडे में सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. ऐसा कर कोहली क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. सचिन ने अपने 13 हजार वनडे रन 321 पारी में पूरे किए थे. किंग कोहली ने वनडे में अबतक 275 मैच की 265 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 12898 रन बना पाने में सफल रहे हैं. कोहली ने वनडे में 46 शतक और 65 अर्धशतक जमाए हैं. ऐसे में उम्मीद यही है कि एशिया कप में किंग कोहली वनडे में यह कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल रहेंगे.
वनडे में सबसे तेज 13 हजार रन (Fastest to 13000 runs)
सचिन तेंदुलकर - 321 पारी
रिकी पोंटिंग- 341 पारी
कुमार संगकारा- 363 पारी
सनथ जयसूर्या- 416 पारी
--- ये भी पढ़ें ---
* रोहित ने सूर्यकुमार की वनडे में भूमिका को लेकर दिया बड़ा इशारा, भारतीय कप्तान बोले कि...
* तिलक वर्मा की World Cup में नंबर-4 पर खेलने की बात, कुछ यह जवाब दिया रोहित शर्मा ने