लगातार खराब परफॉर्मेंस से परेशान हुए Virat Kohli, 'भगवान राम' के शरण में पहुंचे: Photos

विराट कोहली और पत्नी अनुष्का शर्मा की भजन गायक कृष्णा दास के कीर्तन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Virat और Anushka कृष्णा दास के संगीत में नजर आए
नई दिल्ली:

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए आज कल दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं. पूर्व कप्तान अपनी फॉर्म से लगातार संघर्ष कर रहे हैं और एक बड़ी पारी के लिए काफी समय ले तरस रहे हैं. उनके फॉर्म को लेकर खेल जगत में कई तरह ही बातें शुरू हो चुकी हैं. यहां तक की टीम  में उनके जगह को भी अब खतरा है, ऐसा माना जा रहा है. आईपीएल में भी विराट को बल्ला खामोश रहा और उसके बाद भारतीय टीम (Team India) के लिए भी अब तक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं.

विराट कोहली इस वक्त टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड में मौजूद हैं. भारत के इंग्लैंड दौरे (India tour of England) का आखिरी मेच रविवार को खेला जाना है. टी20 सीरीज 2-1 से जीतने के बाद वनडे सीरीज (ENG vs IND ODI) खेली जा रही है. कमर की चोट का हवाला देकर विराट कोहली को पहले वनडे मैच से बाहर कर दिया गया था, जिसके बाद दूसरे वनडे से वो टीम में वापस आए.

आराम के बावजूद विराट के प्रदर्शन में कोई बदलाव नहीं आया. टीम को जब उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी तब वब 16 रन बनाकर आउट हो गए. जाहीर तौर पर अपने निराशाजनक प्रदर्शन (Virat Kohli Form) से विराट कोहली भी अब चिंतित होंगे. शायद इसलिए उन्होंने अपने मन को शांत करके लिए भगवान का सहारा लिया है.

दरअसल विराट कोहली को दूसरे वनडे के बाद लंदन में मशहूर अमेरिकी भजन गायक कृष्णा दास (Krishana Das) के सीताराम कीर्तन में देखा गया. सोशल मीडिया पर छाई ये तस्वीरें काफी वायरल हो रही है. इस फोटो में कोहली के साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) भी मौजूद हैं.

कृष्णा दास को उनके भक्ति संगीत के लिए जाना जाता है और उनके एक शिष्य हनुमान दास ने विराट और अनुष्का (Virushka) के साथ तस्वीर खिंचाकर सोशल मीडिया में पोस्ट की है.

विराट कोहली ने आखिरी बार शतक बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के खिलाफ ऐतिहासिक पिंक बॉल टेस्ट में मारा था. उसके बाद से वो 77 अंतरराष्ट्रीय पारियां खेल चुके हैं लेकिन 100 आंकड़ा पार नहीं कर पाए है. उनका 71वें शतक का इंतजार 22 नवंबर 2019 से किया जा रहा क्योंकि तभी उन्होंने अपनी आखिरी सेंचुरी लगाई थी.

IRE vs NZ: टॉम लाथम के छक्के ने खिड़की का कांच और आयरलैंड के दिल तोड़े, देखिए Video 

Maria Sharapova बनीं मां, फोटो शेयर कर किया बेटे के 'अनोखे' नाम का खुलासा, जानिए  

World Athletics Championship: भारत के मुरली श्रीशंकर ने फाइनल्स के लिए क्वालीफाई कर रचा इतिहास

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Bihar: Purnia में झोलाछाप डॉक्टर ने महिला से की रेप की कोशिश, विरोध करने पर किया हमला
Topics mentioned in this article