क्या ओलंपिक में खेलेंगे विराट कोहली, भारतीय दिग्गज के जवाब ने लूटी महफिल

Virat Kohli to play in 2028 Olympic: विराट कोहली लॉस एंजिलिस ओलंपिक में क्रिकेट के शामिल होने से रोमांचित हैं लेकिन क्या वो ओलंपिक का हिस्सा होंगे. इस सवाल पर किंग कोहली ने रिएक्ट किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Virat Kohli to play in 2028 Olympic:

Virat Kohli to play in 2028 Olympic: चैम्पियन बल्लेबाज विराट कोहली लॉस एंजिलिस ओलंपिक में क्रिकेट के शामिल होने से रोमांचित हैं और उन्होंने कहा कि खेल को ओलंपिक में जगह दिलाने में इंडियन प्रीमियर लीग की बड़ी भूमिका रही है. पेरिस ओलंपिक 1900 के बाद पहली बार क्रिकेट की ओलंपिक में वापसी होगी . कोहली ने आरसीबी इनोवेशन लैब टॉक शो में शनिवार को कहा ,‘‘ ओलंपिक चैम्पियन बनना शानदार अनुभव होगा..आईपीएल की इसमें बड़ी भूमिका रही है. इसने क्रिकेट को ऐसे मुकाम पर पहुंचाया कि अब वह ओलंपिक का हिस्सा है. हमारे कुछ खिलाड़ियों के लिये यह बड़ा मौका होगा. 

भारतीय पूर्व दिग्गज ने अपनी बात रखते हुए आगे कहा ,‘‘ खिलाड़ियों को इसका अनुभव पहली बार होगा.. मुझे यकीन है कि हम उस पदक के करीब होंगे. दोनों महिला और पुरूष टीमें.''

कोहली 2028 तक 40 बरस के हो जायेंगे और उनका ओलंपिक में खेलना मुश्किल है.  उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा ,‘‘ ओलंपिक में , पता नहीं.  अगर हम गोल्ड के लिये खेल रहे हैं तो मैं एक मैच खेलकर , मेडल लेकर वापिस लौट आऊंगा.  लेकिन मुझे लगता है कि यह खेल के लिये बहुत अच्छी बात है ''

Advertisement

कोहली ने यह भी कहा कि महिला प्रीमियर लीग से देश में महिला क्रिकेट में काफी बदलाव आया है.  उन्होंने कहा ,‘‘ अब नजरिया बदल गया है.  मुझे लगता है कि बाकी खेलों में भी खिलाड़ी बहुत अच्छा कर रहे हैं और देश से उनको सराहना भी मिल रही है. कोहली ने यह भी कहा कि मैदान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते समय भावनाओं में बह जाना उनकी आदत हो गई है. 

Advertisement

उन्होंने कहा ,‘‘ यह मेरी आदत है, मैंने इससे कभी इनकार नहीं किया. मेरी प्रतिस्पर्धिता कम नहीं हुई है. आप दिमाग में आक्रामकता रख सकते हैं लेकिन हर बार उसे अभिव्यक्त करना जरूरी नहीं होता जो मैं करता हूं..यह अच्छी बात नहीं है और मुझे खुद अच्छा नहीं लगता, कई लोग इसके लिये आपकी आलोचना करते हैं लेकिन वास्तव में मुझे लगता है कि कहीं ज्यादा लोग हैं जिन्हें अच्छा लगता है जब आप यह करते हैं. '

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rana Sanga Controversy पर SP Singh Baghel: 'वोट लेने के लिए Kharge और बाकी लोग ऐसी बातें कह रहे हैं'
Topics mentioned in this article