हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए 0-3 से सफाए के बाद जो भारतीय खिलाड़ी सबसे ज्यादा निशाने पर हैं, उसमें सबसे ज्यादा निशाने पर पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) हैं. बहरहाल, इससे इतर पूर्व कप्तान ने बड़ा फैसला लेते हुए नई प्रबंध कंपनी के साथ जुड़ने का फैसला किया है. और इसका ऐलान कोहली ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए किया है. बता दें कि पिछले साल तक विराट कोहली के बिजनेस से जुड़े कामकाज कॉर्नरस्टोन कंपनी कर रही थी, जो कोहली से पिछले करीब एक दश के सभी ज्यादा समय से जुड़ी थी.विराट ने पिछले साल इस कंपनी से अलग होने का फैसला किया था.
इस कंपनी के डायरेक्टर कोहली के पूर्व फ्रेंड बंटी साजदेह हैं, जिनका रिश्ता भारतीय कप्तान रोहित कोहली की पत्नी रितिका साजदेह के भी साथ है. कोहली ने अपने फंड के कुप्रबंधन की खबरों के बाद कॉर्नरस्टोन कंपनी से अलग होने का फैसला किया. अब विराट के तमाम व्यापारिक कामकाज स्पोर्टिंग बियॉन्ड कंपनी संभालेगी, जिसके मालिक पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री हैं.
कोहली ने इसका ऐलान इंस्टाग्राम पर करते हुए लिखा, "मैं स्पोर्टिंग बियॉन्ड के साथ नई शुरुआत करने की घोषणा करते हुए रोमांचित हूं. यह मेरी नई टीम है, जो पिछले कुछ समय से मेरे साथ काम कर रही है.स्पोर्टिंग बियॉन्ड मेरे लक्ष्य, पारदर्शिता को लेकर मेरा मूल्य, ईमानदारी और खेल के प्रति प्यार को साझा करती है. यह कंपनी मेरे लिए नए अध्याय को खोलती है और मैं अपनी नई टीम के साथ साझेदारी करने की ओर देख रहा हूं. यह कंपनी अब मेरे साथ मिलाकर सभी व्यापारिक हितों पर काम करेगी"