विराट कोहली ने जड़ा करियर का 73वां अंतर्राष्ट्रीय शतक, कर ली सचिन के इस रिकॉर्ड की बराबरी

विराट कोहली (Virat Kohli Century) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक कुल 72 शतक लगाए थे और श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ पहले वनडे में जड़ा शतक उनके करियर का 73वां शतक है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
नई दिल्ली:

विराट कोहली (Virat Kohli Century) ने श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में शानदार शतक जड़ दिया है. इसी के साथ उनके अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में  कुल 73 शतक हो गए हैं. इससे पहले कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 72 शतक लगाए थे और श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ पहले वनडे में जड़ा शानदार शतक उनके करियर का 73वां शतक है. साथ ही वनडे क्रिकेट में ये उनका 45वां शतक है. इसके अलावा उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 100 शतक लगाने वाले भारत के ही सचिन तेंदुलकर के एक रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है. दरअसल सचिन तेंदुलकर ने भारत की सरज़मीं पर अब तक 20 शतक लगाए हैं वहीं कोहली ने अब तक घर में 19 शतक लगाए थे और श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में ये शतक जड़कर कोहली ने उनके इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. 

बता दें कि इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ साल 2022 के अंत में खेली गई वनडे सीरीज़ में भी कोहली ने शतक जड़ा था. तब उन्होंने रिकी पोंटिंग के 71 शतक के रिकॉर्ड को क्रॉस करते हुए 72 अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाने का करनामा किया था. 

बता दें कि पिछले साल टी20 विश्व कप 2022 के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में कोहली ने भारत को एक असंभव जीत दिलाई थी. जिसमें किंग ने 53 गेंद में 82 रन की यादगार पारी खेली थी. भारत को जीत दिलाने के बाद कोहली की एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें वे भगवान का शुक्रिया अदा कर रहे थे. क्योंकि इससे पहले विराट करीब 3 साल तक किसी भी फॉर्मेट में कोई शतक नहीं लगा पाए थे. जिसके चलते उनको काफी आलोचनाओं का समाना भी करना पड़ा था. लेकिन एशिया कप 2022 में उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाकर फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए थे. 

Advertisement

ये भी पढें:

IND vs SL 1st ODI: सूर्यकुमार यादव के पास खास मुकाम हासिल करने का मौका, तो कुलदीप यादव लगा सकते हैं 'दोहरा शतक'

Advertisement

बाबर आजम का धमाल, तोड़ दिया यह WORLD RECORD, विश्व क्रिकेट के बने बेताज बादशाह

Ind vs Sl 1st ODI: टी20 फौरमेट छोड़ने को लेकर अभी तय नही किया, रोहित पहले वनडे से पहले बोले

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: कुंभ की कहानियाँ दीवारों पर देखें युवा कलाकारों की नज़र से | Prayagraj | NDTV India
Topics mentioned in this article