1677 दिन के बाद विदेशी धरती पर कोहली ने जमाया शतक, वाइफ अनुष्का शर्मा ने ऐसे लुटाया प्यार

Virat Kohli Anushka Sharma: आखिरकार कोहली ने साल 2018 के बाद विदेशी धरती पर पहला शतक लगाने में सफलता पाई तो वाइफ अनुष्का शर्मा का रिएक्शन वायरल हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
virat kohli, Anushka Sharma reaction viral on internet

Virat Kohli Anushka Sharma: विराट कोहली ने 1677 दिन और 31 पारियों के बाद विदेशी धरती पर शतक लगाने में कामयाबी पाई. आखिरी बार कोहली ने विदेशी धरती पर 2018 में शतक लगाया था. उसके बाद से विराट विदेश में शतक लगा पाने में असफल हो रहे थे. आखिरकार वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में विराट ने 121 रन की पारी खेलकर विदेशों में शतक न लगा पाने की जो मुसीबत थी, उसे पार करने में सफलता पाई, वहीं, कोहली के शतक लगाने पर हमेशा की तरह उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा का रिएक्शन भी सामने आया. अनुष्का ने सोशल मीडिया पर दिल की इमोजी शेयर कर विराट के शतक लगाने पर रिएक्ट किया. बता दें कि कोहली 121 रन बनाकर रन आउट हुए. विराट तीसरी बार टेस्ट में रन आउट हुए हैं. 

दूसरी ओर  विराट कोहली ने टेस्ट करियर का 29वां शतक लगाया जिससे भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को यहां अपनी पहली पारी में 128 ओवर में 438 रन बनाये. कोहली ने इसके साथ ही क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाज माने जाने वाले सर डॉन ब्रैडमैन के 29 टेस्ट शतकों की बराबरी कर ली.

पिछले टेस्ट में शतक से चूकने वाले कोहली ने 206 गेंद की पारी में 121 रन बनाये। अंतरराष्ट्रीय करियर के अपने 76वें शतकीय पारी (टेस्ट, एकदिवसीय और टी20 मिलाकर) के दौरान उन्होंने रविंद्र जडेजा (61) के साथ पांचवें विकेट के लिए 159 रन की साझेदारी कर भारत की मजबूत वापसी करायी. बता दें कि कोहली ने 500वें इंटरनेशनल मैच में शतक लगाकर विश्व रिकॉर्ड बना दिया. 500वें इंटरनेशनल मैच में शतक लगाने वाले विराट कोहला दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. 

Advertisement

हालांकि कोहली अपनी शतकीय पारी को आगे ला जाने में असमर्थ रहे लेकिन उनकी 121 रन की पारी ने फैन्स को जरूर झूमने का मौका दिया. काफी समय से कोहली टेस्ट में शतक लगाने की कोशिश कर रहे थे. उनके साथ फैब 4 में शामिल क्रिकेटरों ने 30 से ज्यादा शतक टेस्ट में लगा दिए थे. ऐसे में कोहली के लिए टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाना काफी अहम था. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* विराट कोहली ने बनाया WORLD RECORD, सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़कर विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली
* विराट तोड़ सकते हैं सचिन के रन और शतकों का रिकॉर्ड, पूर्व ओपनर जाफर ने वजहें भी गिना दी

Featured Video Of The Day
US Winter Storm: United States में Blizzard के कारण 5 की मौत, 7 राज्यों ने Emergency का एलान किया
Topics mentioned in this article