भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ सवाल-जवाब सेशन रखा था जिसमें एक फैन ने उनसे डाइट हैबिट के बारे में सवाल किया था, जिसपर कोहली ने कहा था कि 'वो अपने डाइट में ढेर सारी सब्जियां, कुछ अंडे, 2 कप कॉफी, दाल, क्विनोआ, ढेर सारा पालक, डोसा से प्यार है, लेकिन सब सीमित मात्रा में खाता हैं.' कोहली के इस जवाब ने फैन्स को हैरान कर दिया और सोशल मीडिया पर लोग भारतीय कप्तान का मजाक उड़ाने लगे. कई लोग कोहली को अंडे खाने वाला शाकाहारी तक कहने लगे. विवाद को ज्यादा बढ़ता देख कोहली ने इसपर सफाई दी और ट्वीट कर दिलचस्प बात कही.
राशिद खान बोले- PSL के लिए तैयार, तो बेन कटिंग की बीवी ने कहा- वहां जाकर उस लड़की को 'Hi' कहना..'
कोहली ने ट्वीट कर साफ किया कि वो शाकाहारी हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैंने कभी वीगन होने का दावा नहीं किया है, मैंने हमेशा कहा है कि मैं वेजिटेरियन हूं, लंबी सांस लें और शाकाहार खाएं (यदि आप चाहते हैं तो).' कोहली के इस ट्वीट पर अब फैन्स कमेंट कर रहे हैं.
बता दें कि साल 2019 में कोहली को लेकर एक डाक्यूमेंट्री बना था जिसमें उन्होंने कहा था कि जब से वो शाकाहारी बने हैं अपने जीवन में वो काफी खुश रहते हैं. साल 2018 में कोहली का एक इंटरव्यू आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि वो नॉन-वेज छोड़ चुके हैं. अब वीगन डाइट लेते हैं. ऐसे में इंस्टाग्राम पर जब कोहली ने अपने डाइट का खुलासा किया तो सोशल मीडिया पर हंगामा होना लाजमी था.
ऐसे भाईयों की जोड़ी जो 'छक्के' लगाकर ही शतक पूरा करते थे
भारतीय क्रिकेट टीम 2 जून को इंग्लैंड रवाना होने वाली है. इंग्लैंड पहुंचकर भारतीय टीम के खिलाड़ियों को सख्त क्वारंटीन में रहना होगा. क्वारंटीन का समय पूरा करने के बाद भी भारतीय खिलाड़ी होटल के कमरे से बाहर निकलकर अभ्यास सत्र में शामिल हो सकते हैं. भारतीय टीम को 18 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है. इसके बाद अगस्त में भारत की टीम इंग्लैंड से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी.