IND vs AUS, 5th Test: सिडनी में ताश के पत्तों की तरह बिखर गई टीम इंडिया, दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

Australia vs India, 5th Test: सिडनी टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम महज 185/10 रनों पर ढेर हो गई है. जिसके साथ ही ब्लू टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. 2000 के बाद से यह तीसरी दफा हुआ है जब भारतीय टीम सिडनी में पहली पारी में 200 रन के अंदर ऑल आउट हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Virat Kohli

Australia vs India, 5th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पांचवां मुकाबला सिडनी स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. जहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम महज 185/10 रनों पर ढेर हो गई. जिसके साथ ही ब्लू टीम के नाम सिडनी में एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. 2000 के बाद से यह तीसरी दफा हुआ है जब भारतीय टीम सिडनी में पहली पारी में 200 रन के अंदर ऑल आउट हुई है. (Scorecard)

2000 के बाद से सिडनी टेस्ट की पहली पारी का निम्नतम स्कोर 

127 रन - ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान - 2010

150 रन - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - 2000

185 रन - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - 2024

191 रन - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - 2012

सिडनी टेस्ट की पहली पारी में नहीं चला भारतीय धुरंधरों का बल्ला 

सिडनी टेस्ट में अगर ऋषभ पंत के प्रदर्शन को छोड़ दिया जाए तो बाकी के सभी बल्लेबाज विपक्षी टीम के गेंदबाजों के सामने रनों के लिए जूझते हुए ही नजर आए. पारी का आगाज करने आए केएल राहुल महज चार रन बनाकर आउट हुए. टीम अभी इस बड़े झटके से उबर भी नहीं पाई थी कि इन्फॉर्म बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (10) भी आउट हो गए. 

मध्यक्रम ने भी नहीं दिया साथ 

सलामी बल्लेबाजों के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद टीम को मध्यक्रम से उम्मीद थी, लेकिन पंत (40) को छोड़कर अन्य सभी बल्लेबाज उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए. पहले गिल 20 रन बनाकर लियोन की गेंद पर आउट हुए. उसके बाद कोहली ने भी 17 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर मैदान छोड़ दिया. वह एक बार फिर अपने चिरपरिचित अंदाज में बाहर जाती को गेंद को छेड़ने के प्रयास में कैच आउट हुए. 

हालांकि, इन बल्लेबाजों के आउट होने के बाद ऋषभ पंत ने कुछ देर तक एक छोर संभाले रखा. इस बीच वह 98 गेंद में 40 रन बनाने में कामयाब रहे. टीम इंडिया के इन धुरंधरों के अलावा रवींद्र जडेजा ने 95 गेंद में 26, वॉशिंगटन सुंदर ने 30 गेंद में 14 और कैप्टन जसप्रीत बुमराह ने निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंद में 22 रन की बेशकीमती पारी खेली. 

भारत की तरफ से पहली पारी में कुल तीन बल्लेबाज सिंगल डिजिट में आउट हुए. जिसमें केएल राहुल (04) के अलावा नीतीश कुमार रेड्डी (0) और प्रसिद्ध कृष्णा (03) का नाम शामिल है. निचले क्रम के बल्लेबाज मोहम्मद सिराज 03 रन बनाकर नाबाद रहे. 

स्कॉट बोलैंड को मिली चार सफलता 

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहली पारी में स्कॉट बोलैंड सर्वाधिक चार विकेट चटकाने में कामयाब रहे. उनके अलावा मिचेल स्टार्क ने तीन, कैप्टन पैट कमिंस ने दो और नाथन लियोन ने एक विकेट चटकाए. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'यह बकवास...', स्टीव स्मिथ ने किया स्लेज तो आग बबूला हो गए शुभमन गिल, बीच मैदान में दिया मुंहतोड़ जवाब, VIDEO

Featured Video Of The Day
Delhi: Rohini में BJP की परिवर्तन रैली, पार्टी कार्यकर्ताओं में दिखा गजब का उत्साह | PM Modi
Topics mentioned in this article