MI vs RCB: जीत मिलते ही विराट कोहली ने चीखते-चिल्लाते हुए ऐसे मनाया जश्न, हार्दिक और रोहित देखते रह गए, Video

Mumbai Indians vs Royal Challengers Bengaluru, 20th Match: प्वाइंटेस टेबल में आरसीबी तीसरे नंबर पर पहुंच गई है.  विराट कोहली (67) के अलावा कप्तान रजत पाटीदार (64) रन की पारी काफी यादगार रही. रजत को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Virat Kohli reaction viral after win vs Mumbai Indians

Virat Kohli reaction viral: आईपीएल 2025 (IPL 2025)  के 20वें मैच में आरसीबी ने मुंबई इंडियंस (RCB vs MI) को 12 रन से हरा दिया. 10 साल के बाद वानखेड़े में आरसीबी को जीत मिली है. बता दें कि जैसे ही आरसीबी को जीत मिली, वैसे ही विराट कोहली  आक्रमक अंदाज में जश्न मनाते हुए नजर आए. कोहली का यह आक्रमक अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल है. वहीं, दूसरी ओर हार के बाद रोहित (Rohit Sharma) और हार्दिक (Hardik Pandya)  काफी निराश नजर आए और कोहली के आक्रमक जश्न को देखते रह गए. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 

बता दें कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में कोहली ने 42 गेंद पर 67 रन की पारी खेली, अपनी पारी में विराट कोहली ने 8 चौके और दो छक्के लगाए. विराट कोहली का यह आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक था. विराट ने 29 गेंद पर अर्धशतक जमाने का कमाल किया था. 

बता दें कि इससे पहले कोहली ने 2016 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 28 गेंद पर अर्धशतक जमाने का कमाल किया था. कोहली और रजत पाटिदार की पारी के दम पर आरसीबी ने 5 विकेट पर 221 रन बनाए थे जिसके बाद मुंबई इंडियंस की टीम 209 रन ही बना सकी. आरसीबी यह मैच 12 रन स ेजीतने में सफल हो गया.

Advertisement

प्वाइंटेस टेबल में आरसीबी तीसरे नंबर पर पहुंच गई है.  विराट कोहली (67) के अलावा कप्तान रजत पाटीदार (64) रन की पारी काफी यादगार रही. रजत को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Politics: चुनाव से पहले टेंडरों को लेकर Tejashwi Yadav ने Nitish सरकार पर लगाया ये आरोप