"मेरे पास कहने को शब्द नहीं..." चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ पर आई विराट कोहली की प्रतिक्रिया

Virat Kohli Reaction on Chinnaswamy Stadium stampede: विराट कोहली ने इस दर्दनाक घटना में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदना जताते हुए कहा है कि उनके पास शब्द नहीं है. वो पूरी तरह से टूट गए हैं. इस भगदड़ में कम से कम 11 की मौत हो गई और 30 से अधिक घायल हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Virat Kohli: चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ को लेकर विराट कोहली का आया पहला रिएक्शन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की पहली आईपीएल जीत का जश्न बुधवार को मातम में बदल गया जब चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर टीम की झलक पाने के लिये हजारों प्रशंसकों के जुटने के कारण मची भगदड़ में कम से कम 11 की मौत हो गई और 30 से अधिक घायल हो गए. इस हादसे पर अब विराट कोहली का रिएक्श आया है. जब यह घटना हुई, तब कोहली स्टेडियम से अंदर थे. दर्दनाक घटना के बाद भी स्टेडियम के अंदर जश्न जारी थी और इसको लेकर आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा कि स्टेडियम के अंदर मौजूद लोगों को यह नहीं पता था कि बाहर क्या हुआ है. जब इस घटना की जानकारी हुई तो इवेंट को वहीं रोक दिया गयाय 

विराट कोहली ने इस दर्दनाक घटना में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदना जताते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर आरसीबी का अधिकारिक बयान रिट्वीट किया है. इस बयान को शेयर करते हुए विराट कोहली ने लिखा,"मेरे पास शब्द नहीं है. पूरी तरह से टूट गया हूं." 

इस घटना को लेकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा,"आज दोपहर टीम के आगमन की प्रत्याशा में बेंगलुरु में लोगों की भीड़ के बारे में मीडिया रिपोर्टों के माध्यम से सामने आई दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं से हम बहुत दुखी हैं. सभी की सुरक्षा और भलाई हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है."

"आरसीबी दुखद मौत पर शोक व्यक्त करता है और प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता है. स्थिति से अवगत होने के तुरंत बाद, हमने अपने कार्यक्रम में तुरंत संशोधन किया और स्थानीय प्रशासन के मार्गदर्शन और सलाह का पालन किया. हम अपने सभी समर्थकों से आग्रह करते हैं कि कृपया सुरक्षित रहें."

बता दें कि चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 33 लोग घायल हैं. हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. अधिकारियों ने पुष्टि की है कि दो लोगों के शव बॉरिंग अस्पताल में और चार अन्य के वैदेही अस्पताल में हैं. छह लोगों का वैदेही अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है, जिनमें से तीन को आईसीयू में भर्ती कराया गया है.

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने बॉरिंग अस्पताल का दौरा किया. मुख्यमंत्री ने संवाददाता सम्मेलन में 11 लोगों के मारे जाने और 33 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है. उन्होंने मृतकों के आश्रितों को 10-10 लाख रुपए की मदद देने और घायलों का सरकार की तरफ से मुफ्त इलाज कराने की घोषणा की है.

Advertisement

(आईएएनएस से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: बेंगलुरु भगदड़ के पीड़ितों को मुआवजे के सवाल पर NDTV से BCCI सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने कही ये बात

यह भी पढ़ें: विक्ट्री परेड को लेकर बनाएंगे गाइडलाइन: भगदड़ की घटना के बाद NDTV से बोले BCCI सेक्रेटरी देवजीत सैकिया

Advertisement
Featured Video Of The Day
Himachal Pradesh: उफान पर Beas River, 24 घंटे में 7 मौतें, Chandigarh-Manali Highway का हिस्सा टूटा
Topics mentioned in this article