Virat Kohli: "उन्हें यह तय करना है..." स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ विराट कोहली के प्रदर्शन पर RCB के कोच ने दिया चौंकाने वाला बयान

Malolan Rangarajan statement on Virat Kohli: आरसीबी के स्पिन गेंदबाजी कोच मालोलन रंगराजन ने कोहली को स्पिनरों के खिलाफ बेहतर स्ट्राइक रेट पर कहा कि इस भारतीय सुपर स्टार को स्पिन के खिलाफ अपने खेल को निखारने के लिए अतिरिक्त घंटे लगाने की जरूरत नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Virat Kohli: स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ विराट कोहली के प्रदर्शन पर RCB के कोच ने दिया चौंकाने वाला बयान

Malolan Rangarajan statement on Virat Kohli: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के स्पिन गेंदबाजी कोच मालोलन रंगराजन ने विराट कोहली के इस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में स्पिनरों के खिलाफ बेहतर स्ट्राइक रेट पर कहा कि इस भारतीय सुपर स्टार को स्पिन के खिलाफ अपने खेल को निखारने के लिए अतिरिक्त घंटे लगाने की जरूरत नहीं है. आईपीएल में पहले भी बीच के ओवरों में कोहली के स्पिनरों के खिलाफ खेलने पर सवाल उठाए गए हैं लेकिन पिछले साल की बात करें तो मालोलन ने कहा कि कोहली को अलग थलग करना उचित नहीं है.

मालोलन ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर कहा,"पिछले सत्र में केवल विराट ही ऐसा नहीं थे जो वांछित स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी नहीं कर रहे थे. बल्कि यह पूरी टीम थी. इसलिए मुझे लगता है कि पूरी टीम के साथ हुआ. और यही हुआ. यह पहला भाग है." उन्होंने कहा,"दूसरा भाग व्यक्तिगत रूप से विराट कोहली के बारे में है. उन्हें बाएं हाथ के स्पिन और लेग स्पिन के खिलाफ अतिरिक्त अभ्यास करने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने 20-25 वर्षों तक बल्लेबाजी की है."

मालोलन ने कहा,"वह एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. उन्हें बस यह तय करना है कि वह क्या करना चाहते हैं और किसी विशेष गेंदबाज से कैसे निपटना चाहते हैं." उन्होंने कहा,"वह इतने लंबे समय से खेलने के बाद भी लगातार सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं. जो मेरे लिए अविश्वसनीय है."

Advertisement

कोहली आईपीएल 2024 में 741 रन बनाकर सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे जिसमें तेज गेंदबाजी और स्पिन के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट क्रमशः 168.79 और 137.9 था. मौजूदा सत्र के आधे से लीग मैच खेले जा चुके हैं और तेज गेंदबाजी तथा स्पिन के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट 147.76 और 140.57 है. अगर उनकी टीम टूर्नामेंट में आगे बढ़ती है तो कोहली रन बनाने वालों की सूची में भी शीर्ष पर आ सकते हैं. मालोलन ने कहा,"जिस तरीके के साथ वह हर ट्रेनिंग सत्र, हर मैच में आते हैं. इस देखते हुए मुझे नहीं लगता कि उन्होंने शारीरिक रूप से (अपने स्पिन खेलने पर) कुछ खास काम किया है."

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL 2025: " हमें पता था कि ऐसा ..." रोहित शर्मा की फॉर्म को लेकर कीरोन पोलार्ड ने दिया बड़ा बयान

Advertisement

यह भी पढ़ें: PBKS vs KKR: "कालूवितरणा और जयसूर्या की याद..." शॉन पोलॉक ने प्रभसिमरन - प्रियांश आर्य की सलामी जोड़ी को लेकर दिया बड़ा बयान

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Pakistan का क्या है इलाज? 4 दिग्गजों से समझिए | Hum Log | NDTV India
Topics mentioned in this article