Virat Kohli: इतिहास के पन्नों में अमर हो गए विराट कोहली, टी20 में यह कारनामा करने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी

Virat Kohli, Royal Challengers Bengaluru vs Sunrisers Hyderabad, 65th Match: विराट कोहली टी20 फॉर्मेट में एक टीम की तरफ से 800 चौके लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Virat Kohli

Virat Kohli, Royal Challengers Bengaluru vs Sunrisers Hyderabad, 65th Match: आईपीएल 2025 का 65वां मुकाबला बीते शुक्रवार (23 मई) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच लखनऊ स्थित भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जहां हाई स्कोरिंग मुकाबले में आरसीबी की टीम को 42 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा. मैच के दौरान जरुर आरसीबी की टीम को हार का मुंह देखना पड़ा. मगर लक्ष्य का पीछा करते हुए एक बार फिर अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला जमकर चला. अपनी टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए उन्होंने कुल 25 गेंदों का सामना किया. इस बीच 172.00 की स्ट्राइक रेट से 43 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके और एक बेहतरीन छक्का निकला.

विराट के नाम जुड़ा बड़ा रिकॉर्ड  

पिछले मुकाबले में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की. टी20 फॉर्मेट में वह एक टीम की तरफ से शिरकत करते हुए 800 चौके लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. खबर लिखे जाने तक उन्होंने आरसीबी के लिए 800* चौके लगाए हैं. 

कोहली के बाद दूसरे स्थान पर इंग्लिश बल्लेबाज जेम्स विंस का नाम आता है. जिन्होंने हैम्पशायर के लिए शिरकत करते हुए टी20 क्रिकेट में 694 चौके जड़े हैं. 

Advertisement

तीसरे स्थान पर एलेक्स हेल्स काबिज हैं. हेल्स ने नॉटिंघमशायर के लिए अबतक 563 चौके लगाए हैं. चौथे खिलाड़ी टीम इंडिया के ही दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं. 

Advertisement

'हिटमैन' शर्मा ने मुंबई इंडियंस की तरफ से शिरकत करते हुए 550 चौके जड़े हैं. टॉप-5 में आखिरी नाम ल्यूक राइट का आता है. जिन्होंने ससेक्स की तरफ से खेलते हुए अबतक 529 चौके लगाए हैं. 

टी20 फॉर्मेट में एक टीम की तरफ से सर्वाधिक चौके लगाने वाले बल्लेबाज 

800* - विराट कोहली - आरसीबी
694 - जेम्स विंस - हैम्पशायर
563 - एलेक्स हेल्स - नॉटिंघमशायर
550 - रोहित शर्मा - मुंबई
529 - ल्यूक राइट - ससेक्स

Advertisement

यह भी पढ़ें- Abhishek Sharma: अभिषेक किसी को भी नहीं छोड़ेंगे, 'तूफानी क्लब' में शामिल होने वाले भारत के इकलौते बल्लेबाज बने
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan Ranger की गिरफ्त से वापस लौटे BSF जवान PK Shaw ने किया खुशी का इजहार
Topics mentioned in this article