विराट के पास 3 तो अश्विन के सामने 2 रिकॉर्ड, दिग्गजों की लिस्ट में शामिल होंगे जडेजा, दूसरे टेस्ट में होगी रिकॉर्ड की भरमार

Indian Players have a Golden Opportunity to Make Many Records: कानपुर टेस्ट में भारतीय टीम के कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों का जलवा दिखा तो वह कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं, जो कुछ इस प्रकार है- 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Virat Kohli and Ravichandran Ashwin

Indian Players have a Golden Opportunity to Make Many Records: मौजूदा समय में बांग्लादेश की टीम भारतीय दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है. सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से 22 सितंबर के बीच चेन्नई में खेला गया. जहां टीम इंडिया 280 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल करने में कामयाब रही. सीरीज का दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच कानपुर में खेला जाएगा. यहां भी रोहित एंड कंपनी की कोशिश रहेगी कि वह बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल करें. मैच के दौरान ब्लू के कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों का जलवा दिखा तो वह प्रमुख रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं, जो कुछ इस प्रकार है- 

टेस्ट में सर्वाधिक जीत हासिल करने के मामले में अफ्रीका को पछाड़ने का मौका 

दूसरे टेस्ट मुकाबले में अगर टीम इंडिया बांग्लादेश को शिकस्त देने में कामयाब होती है तो वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक जीत हासिल करने वाली दुनिया की चौथी टीम बन जायेगी. फिलहाल वह दक्षिण अफ्रीका के साथ क्रमशः 179-179 जीत के साथ चौथे पायदान पर काबिज है. पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया का नाम आता है. ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट क्रिकेट में 414 मुकाबलों में कामयाबी हासिल हुई है. उसके बाद 397 जीत के साथ इंग्लैंड दूसरे और 183 जीत के साथ वेस्टइंडीज की टीम तीसरे स्थान पर काबिज है. 

पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका से ज्यादा बार बांग्लादेश को टेस्ट में हराने का मौका

मौजूदा समय में भारत, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश की टीम को क्रमशः 12-12 बार हराया है. दूसरे टेस्ट मुकाबले में अगर रोहित एंड कंपनी को जीत मिलती है तो वह पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका को पछाड़ते हुए चौथे स्थान पर पहुंच जायेगी.  श्रीलंका ने बांग्लादेश की टीम को सर्वाधिक 20 बार हराया है. उसके बाद वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड की टीम ने क्रमशः 14-14 मुकाबलों में शिकस्त दिए हैं. 

Advertisement

विराट कोहली के पास 3 बड़े रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका 

1- विराट कोहली ने भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में 48.74 की औसत से अबतक 8871 रन बनाए हैं. आगामी मुकाबले में उनके बल्ले से 129 रन निकलते हैं तो वह देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे. फिलहाल इस खास आंकड़े को केवल सचिन तेंदुलकर (15921), राहुल द्रविड़ (13265) और सुनील गावस्कर (10122) ही छू सके हैं.

Advertisement

2-  यही नहीं आगामी मुकाबले में उनके बल्ले से एक शतक निकलता है तो वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में पूर्व दिग्गज क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ देंगे. फिलहाल दोनों बल्लेबाज क्रमशः 29-29 शतक के साथ एक पायदान पर काबिज हैं. 

Advertisement

3-  आगामी मुकाबले में किंग कोहली 35 रन बनाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 27000 रन बनाने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे. फिलहाल यह खास आंकड़ा 3 बल्लेबाजों के नाम दर्ज है. जिनका नाम सचिन तेंदुलकर (34357), कुमार संगाकारा (28016) और रिकी पोंटिंग (27483) है. 

Advertisement

अश्विन के पास लायन को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका 

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने के मामले में रविचंद्रन अश्विन (522) फिलहाल 8वें पायदान पर काबिज हैं. आगामी मुकाबले में उन्हें 9 सफलता हाथ लगती है तो वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन (530) को पछाड़ते हुए 7वें पायदान पर पहुंच जाएंगे. 

वॉर्न का रिकॉर्ड भी कर सकते हैं अपने नाम 

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक बार 5 विकेट हॉल लेने का खास करिश्मा पूर्व श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है. उन्होंने 67 बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है. उसके बाद दूसरे स्थान पर शेन वॉर्न और अश्विन का नाम संयुक्त रूप से आता है. आगामी मुकाबले में अगर अश्विन एक और 5 विकेट हॉल लेने में कामयाब होते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 5 विकेट हॉल लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे. 

300 के आंकड़े से 1 कदम दूर जडेजा 

रवींद्र जडेजा ने भारतीय टीम के लिए अबतक कुल 73 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनको 138 पारियों में 23.98 की औसत से 299 विकेट हासिल हुए हैं. आगामी मुकाबले में उन्हें एक विकेट और हासिल होते हैं तो वह देश के लिए 300 विकेट लेने वाले खास गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे. यह खास करिश्मा केवल 6 गेंदबाजों को हासिल है. 1 विकेट प्राप्त करने के बाद जडेजा 7वें गेंदबाज बन जाएंगे. 

यह भी पढ़ें- इन 2 खिलाड़ियों के बिना अधूरी नजर आती है भारतीय टीम, कामरान अकमल ने बताया उनका नाम
 

Featured Video Of The Day
Acharya Prashant on Caste Census: जातिगत जनगणना क्यों जरूरी? आचार्य प्रशांत ने खोले कई राज