Piyush Chawla Big Statement: भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे अनुभवी स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला ने विराट कोहली के उस पारी की जमकर सराहना की है, जो उन्होंने वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल मुकाबले में खेली थी. 35 वर्षीय दिग्गज स्पिनर का कहना है, ''लोग 2011 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में विराट कोहली की तरफ से खेले गए बेहतरीन पारी के बारे में ज्यादा बात नहीं करते हैं. वह पारी बहुत महत्वपूर्ण थी. हमने 2 विकेट खो दिए थे और उन्होंने फाइनल में बहुत ही इंपॉर्टेंट पारी खेली थी.''
बता दें वर्ल्ड कप 2011 का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था. यहां श्रीलंका की तरफ से मिले 274/6 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 6.1 ओवरों में ही अपने 2 बड़े विकेट गंवा दिए थे. यहां से कोहली ने गौतम गंभीर का भरपूर साथ दिया. दोनों खिलाड़ियों के बीच तीसरे विकेट के लिए 83 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय साझेदारी हुई. जिसके बदौलत भारतीय टीम शुरुआती झटकों से बाहर निकलने में कामयाब हो पाई थी.
फाइनल मुकाबले में चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए किंग कोहली 49 गेंद में 71.42 की स्ट्राइक रेट से 35 रन बनाने में कामयाब हुए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके निकले थे.
टीम इंडिया के लिए फाइनल मुकाबले में गौतम गंभीर सर्वोच्च स्कोरर बने थे. उन्होंने टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 122 गेंदों का सामना किया. इस बीच 79.50 की स्ट्राइक रेट से 97 रन बनाने में कामयाब हुए थे.
हालांकि, कैप्टन धोनी को 79 गेंद में 91 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. फाइनल मुकाबले में माही ने नुवान कुलसेकरा की गेंद पर छक्का लगाते हुए भारतीय टीम को जीत को चैंपियन बनाया था.
यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा के लिए 50 करोड़ की बोली लगाएगा लखनऊ सुपर जायंट्स?, संजीव गोयनका का आया जवाब