Virat Kohli Eyes on Sachin Tendulkar Record IND vs AUS: ब्रिसबेन में तीसरे टेस्ट में भारत द्वारा ड्रॉ हासिल करने के बाद सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है. बॉक्सिंग डे टेस्ट (IND vs AUS Boxing Day Test) 26 दिसंबर को प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू होगा. भारतीय फैंस की नजर विराट कोहली पर टिकी होंगी क्योंकि विराट ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जड़कर अपने फॉर्म में वापसी का संकेत दिया था लेकिन उसके बाद से फिर बीते दो टेस्ट मैचों में विराट का बल्ला खामोश रहा.
मेलबर्न में बन सकता है ये खास रिकॉर्ड
मेलबर्न में विराट कोहली का रिकॉर्ड अच्छा रहा है जिसकी बदौलत टीम इंडिया को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी. कोहली ने अब तक यहां तीन मुकाबले खेले हैं और तीन टेस्ट मुकाबले में एक शतक के साथ कुल 316 रन बना चुके हैं. कोहली अब मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में इतिहास रचने के करीब है और वो इस मुकाबले में महान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
सचिन के इस महारिकॉर्ड पर विराट की नजर
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टेस्ट फॉर्मेट में भारत के तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. सचिन ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर कुल 449 रन बनाये हैं और ये अब तक अटूट रिकॉर्ड रहा है. अब विराट कोहली अगर बॉक्सिंग डे टेस्ट की दोनों पारियों में 134 रन बना लेते हैं तो वो सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर आगे निकल जायेंगे.