भारत की प्रतिष्ठित लीग आईपीएल केवल देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर है. यहां शिरकत करना केवल भारतीय खिलाड़ियों का ही सपना नहीं होता, बल्कि विदेशी खिलाड़ी भी यहां जलवा बिखरने के लिए सपना संजोते रहते हैं. इस लीग की रोमांचकता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि क्रिकेट के दुनिया में यह पसंद की जाने वाली पहली लीग है. आईपीएल को लेकर हाल ही में एक शोध किया गया था. जिसमें बताया गया था कि आईपीएल में दर्शकों की पहली पसंद की टीम और खिलाड़ी कौन-कौन से हैं.
विराट और धोनी खिलाड़ियों की पहली पसंद
जारी टूर्नामेंट में पुराने भारतीय खिलाड़ियों का जलवा अब भी बरकरार दिख रहा है. जिसमें सबसे चर्चित नाम धोनी का देखा जा रहा है. दरअसल, धोनी क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और विराट कोहली अब भी भारतीय क्रिकेट टीम के अहम सदस्य हैं. उनकी लोकप्रियता विश्वभर में है.
भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले के दौरान कई बार पाकिस्तानी फैंस को विराट कोहली के प्रति अपने प्यार का इजहार करते हुए देखा गया है. मगर शोध में कुछ और ही परिणाम सामने आया है. यहां कोहली के जितना ही धोनी को भी पसंदीदा खिलाड़ी बताया गया है.
खास सूचि में धोनी और कोहली के अलावा रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को भी टॉप 10 में शामिल किया गया है. आपको बता दें ई-डार्ट आईपीएल25 की खोज में 98 प्रतिशत दर्शकों के पसंदीदा खिलाड़ी हैं, जबकि 37 प्रतिशत ने किसी व्यक्तिगत खिलाड़ी के साथ भावनात्मक संबंध के चलते टीम को पहली पसंद बताया.
आरसीबी, एमआई और सीएसके टीम दर्शकों की पहली पसंद
क्रिस्पइनसाइट के पार्टनर रितेश घोषाल का कहना है कि फैंस स्कोर देखकर टीम चेंज नहीं करते हैं. बल्कि उनका किसी व्यक्तिगत खिलाड़ी के चलते टीम के साथ एक लगाव होता है, जिसके कारण टीम उनकी पहली पसंद बनती है.
टीम की सूची में आरसीबी फैंस की पहली पसंद है, तो एमआई और सीएसके दूसरे नंबर पर आते हैं. नई टीमों के लिए फैंस को अपनी ओर आकर्षित करना अब भी कठिन दिख रहा है. 91 प्रतिशत फैंस अब भी आरसीबी को पहली पसंद मानते हैं. वहीं, इसके काफी करीब सीएसके और मुंबई भी हैं.
यह भी पढ़ें- कौन हैं महिला कप्तान फातिमा सना? जिन्होंने ऑलराउंड प्रदर्शन से पाकिस्तानी टीम को वनडे वर्ल्ड कप तक पहुंचाया