RCB vs RR: एक गलती और IPL इतिहास के इस बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम करने से चूक गए किंग कोहली

Virat Kohli Missed Massive Record for RCB in IPL History: विराट कोहली के नाम जुड़ सकता था आईपीएल में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Virat Kohli Missed Massive IPL History Record

Virat Kohli Missed Massive Record for RCB in IPL History: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 42वां मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच हुआ. विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल के अर्धशतकों की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 5 विकेट पर 205 रन बनाए. राजस्थान को जीत के लिए 206 रनों का लक्ष्य दिया. विराट ने 70 रनों की पारी खेली लेकिन IPL इतिहास के एक बड़े रिकॉर्ड से चूक गए.

आईपीएल 2025 में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि विराट कोहली के नाम जुड़ सकता था. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली के पास टी20 क्रिकेट में RCB के लिए 300 छक्के पूरे करने का सुनहरा मौका था, लेकिन विराट यह मुकाम हासिल करने वाले RCB के पहले खिलाड़ी बनते-बनते रह गए. विराट ने अपनी पारी के दौरान मात्र 2 छक्के लगा पाए और एक छक्के से रह गए.

विराट ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड 

विराट कोहली अब 112 बार 50 या उससे ज्यादा रन बनाकर वेस्टइंडीज़ के दिग्गज बल्लेबाज़ क्रिस गेल के (110) बार के कारनामें को पीछे छोड़ दिया है. इस खास उपलब्धि के साथ वह अब सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर से पीछे हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा बार टी20 में 50+ स्कोर किए हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: J&K CM Omar Abdullah ने कहा- 'हम कभी भी सिंधु जल संधि के पक्ष में नहीं'
Topics mentioned in this article