Ranji Trophy: भारत के लिए कैसे खेल सकता हूं? नन्हें फैन के मासूम सवाल पर विराट हुए फिदा, जवाब हुआ वायरल

Virat Kohli with Little Fan Boy in Ranji Trophy 2025: अरुण जेटली स्टेडियम में सुपरस्टार बल्लेबाज विराट ने नवंबर 2006 में 10 रन बनाकर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपनी यात्रा शुरू की थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Virat Kohli Ranji Trophy 2025

Virat Kohli with Little Fan Boy in Ranji Trophy 2025: मंगलवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 12 साल में अपने पहले रणजी ट्रॉफी मैच की तैयारी के लिए दिल्ली की टीम में शामिल होने वाले स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के लिए यह एक यादगार घर वापसी थी. इस स्टेडियम में सुपरस्टार बल्लेबाज विराट ने नवंबर 2006 में 10 रन बनाकर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपनी यात्रा शुरू की थी और अब अपने घरेलू स्टेडियम में ऐसे योगदान के साथ वापस आए हैं जो उन्हें लाखों प्रशंसकों की नजरों में स्टार क्रिकेटर बनाता है. 9,000 से अधिक टेस्ट रन, 30 शतक और कई रिकॉर्ड के बाद, विराट ने उस जगह पर कदम रखा है जहां से यह सब शुरू हुआ था.

विराट से मिलने पहुंचा नन्हा फैन 

विराट को अभ्यास करते देखने के लिए भारी भीड़ जमा हुई थी, जिसमें मीडिया के लोग भी मौजूद थे. विराट सुबह 9:30 बजे स्टेडियम में आए और अपने साथियों के साथ फुटबॉल ड्रिल के साथ सत्र की शुरुआत की, जिसके दौरान उन्हें अपने साथियों के साथ हंसी-मजाक करते हुए देखा गया. इस बीच चौथी कक्षा का एक छात्र कबीर ‘अंकल विराट' का स्केच लेकर आया था. कोहली कबीर के पिता शावेज के साथ दिल्ली के लिए अंडर-17 और अंडर-19 क्रिकेट खेल चुके हैं. शावेज ने कहा, 'हमारा बीडीएम के साथ बल्ला अनुबंध था और हम साथ में बल्ला चुनने जाते थे. हम लंबे समय से दोस्त हैं.'

जब कबीर से कोहली के साथ उनकी बातचीत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैंने उनसे पूछा कि मैं भारत के लिए कैसे खेल सकता हूं? उन्होंने कहा, 'तुम्हें कड़ी मेहनत करनी होगी और तुम्हारे पापा को तुम्हें अभ्यास करने के लिए नहीं कहना चाहिए. तुम्हें पापा से कहना चाहिए, मुझे अभ्यास करने जाना है.'

कोहली ने टीम के अपने साथियों से कहा, 'दिल्लीवाले हो, दम दिखाओ. पहले शुरुआत अच्छी की और फिर ठंडे पड़ गए. सकारात्मक खेलो जैसे दिल्लीवाले खेलते हैं.'

Featured Video Of The Day
UP News: Navaratri से पहले Shamli में बड़ा फैसला - 12 दिन बंद रहेंगी मीट की दुकानें | CM Yogi | NDTV
Topics mentioned in this article