न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर हो सकते हैं विराट कोहली, टी-20 टीम में कई बदलाव संभव - सूत्र

IND vs NZ: विराट कोहली (Virat Kohli) आगामी न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर हो सकते हैं. बीसीसीआई ने NDTV को इस बात की जानकारी दी है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से विराट कोहली हो सकते हैं बाहर
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर हो सकते हैं कोहली
  • न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज 17 नवंबर से
  • भारत को 3 टी-20 और 2 टेस्ट मैच खेलने हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

IND vs NZ: विराट कोहली (Virat Kohli) आगामी न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर हो सकते हैं. बीसीसीआई ने NDTV को इस बात की जानकारी दी है. बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को 3 टी-20 और 2 टेस्ट मैच खेलने हैं, जिसकी शुरूआत 17 नवंबर से होने वाली है. इसके अलावा भारतीय टी-20 टीम में कई बदलाव होने की संभावना है. वहीं, कुछ सीनियर खिलाड़ी जिन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप खेला है उन खिलाड़ियों को रेस्ट दिया जा सकता है. टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा और टीम सेमीफाइनल तक का सफर तय नहीं कर सकी थी.

IND vs NZ: T20 WC का सफर खत्म, अब भारत खेलेगा न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज, जानें पूरा शेड्यूल

अब टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम को नया कप्तान मिलने वाला है, दूसरी ओर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भारत की कोचिंग राहुल द्रविड़ करने वाले हैं. टी-20 वर्ल्ड कप के आगाज से पहले ही कोहली ने टी-20 की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था. 

17 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 मैच सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेला जाएगा, इसके बाद दूसरा मैच JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची में 19 नवंबर को खेला जाने वाला है. इसके साथ-साथ तीसरा मैच ऐतिहासिक  ईडन गॉर्डन कोलकाता में 21 नंवबर को खेला जाएगा.

Advertisement

टीम इंडिया का साथ छोड़ते वक्त रवि शास्त्री बोले-'बस इस बात का मलाल रह गया', अरुण और श्रीधर का भी लिया नाम

Advertisement

टी-20 सीरीज के बाद भारत और न्यूजीलैंड 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच ग्रीन पार्क, कानपुर में खेला जाएगा, इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 3 दिसंबर से 7 दिसंबर के बीच, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में होना है.

Advertisement

 VIDEO:  डर के आगे जीत है : शास्त्री- कोहली की यादगार जोड़ी ने टीम इंडिया को दिया जीत का मंत्र

Advertisement
Featured Video Of The Day
Alirajpur Case: Congress MLA के बेटे ने पुलिस पर चढ़ाई थी गाड़ी, बचाव में उतरी मां | MP News
Topics mentioned in this article