Virat Kohli Dropped Easy Catch: पर्थ टेस्ट की पहली पारी में बल्ले से फ्लॉप होने वाले देश के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली का प्रदर्शन क्षेत्ररक्षण में भी कुछ खास नहीं दिख रहा है. टीम इंडिया के लिए तीसरा ओवर डालने आए जसप्रीत बुमराह के ओवर में उन्होंने जिस तरह से स्लीप में कैच टपकाया है. उसे देख हर कोई हैरान है. अगर बुमराह की गेंद पर वह स्लीप में मार्नस लाबुशेन का कैच पकड़ने में कामयाब रहते तो अबतक वह ड्रेसिंग रूम में बैठे हुए नजर आते.
कैच छोड़ने के बावजूद किंग कोहली की हो रही है तारीफ
लाबुशेन का कैच छोड़ने के बावजूद किंग कोहली की जमकर सराहना हो रही है. इसके पीछे की वजह उनकी ईमानदारी है. दरअसल, गेंद ज्यों ही स्लीप में विराट कोहली के हाथों में पहुंची उनके साथी खिलाड़ी जश्न मनाने लगे, लेकिन कोहली ने तुरंत अपने साथी खिलाड़ियों को बताया कि वह कैच को गिरा चुके हैं. उनकी ईमानदारी की यही अदा लोगों को खूब भा रही है.
बल्लेबाजी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए कोहली
इससे पहले बल्लेबाजी में विराट कोहली से टीम को काफी उम्मीदें थी, लेकिन वह इन उम्मीदों पर कुछ खास नहीं उतर पाए. टीम के लिए उन्होंने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 12 गेंदों का सामना किया. इस बीच 41.66 की स्ट्राइक रेट से महज पांच रन ही बना पाए. जारी टेस्ट की पहली पारी में उन्हें हेजलवुड ने ख्वाजा के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया.
पहली पारी में 150 रन बनाने में कामयाब रही टीम इंडिया
पर्थ में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 49.4 ओवरों में अपने सभी विकेट खोते हुए 150 रन बनाने में कामयाब हुई है. टीम के लिए आठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए नीतीश कुमार रेड्डी सर्वोच्च स्कोरर रहे. उन्होंने 59 गेंदों का सामना करते हुए 69.49 की स्ट्राइक रेट से 41 रन की सर्वधिक पारी खेली. इस बीच उनके बल्ले से छह चौके और एक छक्का निकला.
यह भी पढ़ें- VIDEO: उस्मान ख्वाजा ने एक कैच से लूट ली पूरे दिन की महफिल, डेब्यू मैच में नीतीश रेड्डी नहीं बना सके रिकॉर्ड