Ranji Trophy: कभी चिली चिकन के दीवाने हुआ करते थे विराट कोहली, सालों बाद अब इस खाने का उठाया लुत्फ

Virat Kohli Lunch Menu During Ranji Trophy Return Revealed: सालों बाद घरेलू क्रिकेट खेलने उतरे विराट कोहली ने लंच में चिली पनीर का लुत्फ उठाया है. इस बात का खुलासा डीडीसीए कैंटीन के हेड शेफ संजय झा ने किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Virat Kohli

Virat Kohli Lunch Menu During Ranji Trophy Return Revealed: विराट कोहली को देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी क्रिकेट प्रेमियों से प्यार मिलता है. यही वजह है कि मौजूदा समय में वह वैश्विक क्रिकेट के आयकन हो गए हैं. हालांकि, इसके बावजूद वह अपनी जड़ों को नहीं भूले हैं. इसका अंदाजा आप कोहली के पसंद और व्यवहार से लगा सकते हैं. आज (30 जनवरी 2025) जब वह रेलवे के खिलाफ मैदान में उतरे तो उन्होंने किसी फाइव स्टार होटल के बजाय दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ की तरफ से मिलने वाले खाने का लुत्फ उठाया.

कोहली ने लंच में मंगवाया चिली पनीर

एक समय था जब कोहली छोले भटूरे और बटर चिकन के दीवाने हुआ करते थे, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से अपनी फिटनेस को ध्यान में रखते हुए उन्होंने इन सब चीजों से दूरी बना रखी है. हालांकि, आज जब वह मैदान में उतरे तो उन्होंने सब बंदिशों को तोड़कर अपनी फेवरेट डिश चिली पनीर मंगवाई. इस बात का खुलासा किसी और ने नहीं, बल्कि डीडीसीए  कैंटीन के हेड शेफ संजय झा ने की है. उन्होंने बताया कि पहले दिन के लंच के दौरान उन्होंने चिली पनीर का लुत्फ उठाया. 

हेड शेफ संजय झा का खुलासा 

डीडीसीए कैंटीन के हेड शेफ संजय झा ने बातचीत के दौरान बताया, 'कोहली की तरफ से हमें खास तौर पर चिली पनीर बनाने के लिए कहा गया था. जिसके बाद हमने उनके लिए चिली पनीर भिजवाया है. खास बात यह रही कि उन्होंने कैंटीन को अपना बताया है. चिली चिकन कोहली की पहले पसंदीदा डिश हुआ करती थी. चिली चिकन वह खुद ही नहीं खाते थे, बल्कि अपने साथियों को भी खाने की सलाह दिया करते थे. जब मैंने उनसे पूछा कि हमें  कुछ बाहर से ऑर्डर करना चाहिए? तो उन्होंने मना कर दिया और हमारे कैंटीन से खाने को कहा.'

कोहली को देख फैन हुए रोमांचित 

सालों बाद घरेलू क्रिकेट में अपने स्टार को देख क्रिकेटप्रेमी काफी रोमांचित नजर आए. यही नहीं मैच के दौरान एक फैन को उनसे मिलने के लिए मैदान में भागते हुए भी देखा गया. जहां सीधे वह कोहली के पास पहुंचा और उनके पैर छूए. इस दौरान कोहली ने भी अपने फैन के साथ अच्छी तरह व्यवहार किया. 

यह भी पढ़ें- Josh Inglis: धवन का बाल बाल बचा करिश्माई रिकॉर्ड, यह कारनामा करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने जोस इंग्लिस

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Rahul Gandhi ने पकड़ी मछली, क्यों मच गया सियासी बवाल? | Sawaal India Ka
Topics mentioned in this article