विराट कोहली से लेकर केन विलियमसन तक, दुनिया के ये 5 दिग्गज क्रिकेटर 2024 में बने पिता

साल 2024 में दुनिया के ये पांच दिग्गज क्रिकेटर पिता बने, जिनके नाम कुछ इस प्रकार हैं-

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Virat Kohli

क्रिकेट जगत के लिए साल 2024 काफी अहम रहा. कई खिलाड़ियों ने जहां मैदान में बल्ले से अपना जौहर दिखाया तो वहीं दूसरी तरफ कुछ खिलाड़ियों की निजी जिंदगी में खुशियों की बरसात भी हुई. कुछ खिलाड़ी शादी के बंधन में बंधे, तो कुछ को पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. हम आपको कुछ ऐसे ही खिलाड़ियों से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिन्हें इस साल पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. इस सूची में सबसे पहला नाम भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली का है. वैसे तो उन्हें पिता बनने का सौभाग्य साल 2021 में ही मिल गया था. लेकिन, साल 2024 भी उनके घर खुशियों का पैगाम लेकर आया, जब खबर आई कि उन्हें एक प्यारा सा बेटा हुआ है, जिसका नाम उन्होंने अकाय रखा. इससे पहले उन्हें 2021 में एक बेटी हुई थी जिसका नाम वामिका है. कोहली इस साल टी20 विश्व कप जीतने के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. हालांकि वह आईपीएल में भाग लेते रहेंगे.

भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा को भी इस साल पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. इससे पहले 2018 में उन्हें बेटी हुई थी. अब उन्हें नवंबर में एक बेटा हुआ है. रोहित भी कोहली की तरह टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.

न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन इस साल तीसरी बार पिता बनें. उनकी पार्टनर सारा रहीम ने 28 फरवरी, 2024 को अपनी दूसरी बेटी को जन्म दिया. जिसके बाद इस कपल की जिंदगी खुशियों से भर गई.

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर ट्रेविस हेड की पत्नी जेसिका डेविस ने इस साल अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया. नवंबर 2024 में उनके घर में एक नन्हा मेहमान आया था, जिसके बाद इनकी जिंदगी खुशियों से भर गई. ट्रेविस हेड इस समय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के लिए निर्णायक प्रदर्शन कर रहे हैं.

भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान भी 2024 में पिता बने. न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान, सरफराज और उनकी पत्नी रोमाना जहूर ने 24 अक्टूबर, 2024 को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. सरफराज भारतीय क्रिकेट टीम में डेब्यू करने से पहले घरेलू सर्किट में जबरदस्त प्रदर्शन कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें- Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा कारनामा करने वाली बनीं दुनिया की पहली खिलाड़ी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Earthquake: दिल्ली-एनसीआर में देर रात भूकंप के झटके, अफगानिस्तान में भूकंप का केंद्र, 9 की मौत
Topics mentioned in this article