- विराट कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में 909 अंक हासिल कर नया रिकॉर्ड बनाया है, जो उनकी सर्वश्रेष्ठ रेटिंग है.
- कोहली तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी20 में 900 से अधिक रेटिंग अंक पाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
- उन्होंने पहले ही टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में 900 से अधिक रेटिंग अंक हासिल कर यह उपलब्धि हासिल की थी.
Virat Kohli Highest Rating in All Format: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने विराट कोहली की T20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में नया रिकॉर्ड दर्ज किया है. हालिया अपडेट में कोहली के T20I करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग को 909 अंकों के रूप में दर्शाया गया है. इस उपलब्धि के साथ ही कोहली अब क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी20 में 900 से अधिक रेटिंग अंक हासिल करने वाले पहले और इकलौते भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. कोहली के करियर की यह नई उपलब्धि यह दिखाती है कि वे हर फार्ें में शीर्ष स्तर के खिलाड़ी रहे हैं.
इससे पहले वे टेस्ट और वनडे में भी 900+ रेटिंग का आंकड़ा पार कर चुके हैं. यह रिकॉर्ड उन्हें सचिन तेंदुलकर, एम.एस. धोनी और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों से एक कदम आगे खड़ा करता है, जो तीनों फॉर्मेट में खेलने के बावजूद यह मुकाम नहीं छू सके.
कोहली के 30 टेस्ट शतक उन्हें सचिन तेंदुलकर (51 शतक), राहुल द्रविड़ (36) और सुनील गावस्कर (34) के बाद चौथे सबसे सफल भारतीय बल्लेबाज बनाते हैं. कोहली ने सात टेस्ट दोहरे शतक भी बनाए, जो किसी भारतीय द्वारा अब तक का सबसे अधिक है. कोहली के नाम किसी भारतीय कप्तान द्वारा सबसे अधिक टेस्ट शतक भी हैं, जबकि गावस्कर (11 शतक) उनके 20 शतकों से काफी पीछे हैं.