विराट कोहली ने आज ही किया था इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू, जानें कितना रन बना पाए थे

कोहली के विराट करियर का आगाज आज के ही दिन साल 2008 ((On This Day In 2008) (Virat Kohli International Debut) में हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
विराट कोहली ने 2008 में खेला था अपने करियर का पहला वनडे

भारत के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने करियर में वह मुकाम हासिल कर लिया है जिसका सपना हर एक क्रिकेटर अपने करियर को लेकर देखता होगा. कोहली आज दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली के विराट करियर का आगाज आज के ही दिन साल 2008 ((On This Day In 2008) (Virat Kohli International Debut) में हुआ था. 18 अगस्त 2008 को कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर का पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला था. विराट ने अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज वनडे क्रिकेट में खेलकर की थी. इन बीते 13 सालों में विराट ने क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बनाए और तोड़े हैं. वनडे में उनके नाम कुल 43 शतक दर्ज हो गए हैं तो वहीं टेस्ट में 27 शतक अपने नाम कर चुके हैं.

विराट कोहली के रिकॉ़र्ड

कोहली ने अबतक 254 वनडे मैच खेलकर  59.07 की औसत से 12,169 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वेश्रेष्ठ स्कोर 183 रन रहा है. वनडे में कोहली दुनिया में सबसे ज्यादा शतक जमाने वनाले सूची में तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर हैं. टेस्ट में कोहली ने 94 मैच खेलकर 7609 रन बनाए हैं जिसमें उनका औसत 51 से भी ज्यादा रहा है. कोहली का टेस्ट में टॉप स्कोर अबतक 254 नाबाद रहा है. हालांकि कुछ समय से कोहली टेस्ट में रन नहीं बना पा रहे हैं. 

IPL से पहले राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी का कोहराम, 10 छक्के ठोककर गेंदबाजों का दम निकाल दिया- Video

Advertisement

श्रीलंका के खिलाफ पहला वनडे मैच 
अपने पहले इंटरनेशनल मैच में कोहली ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 12 रन बनाए थे, वह श्रीलंका के गेंदबाज नुवान कुलसेकरा का शिकार बने थे. वनडे में अपना पहला शतक जमाने के लिए किंग कोहली को 14 मैच का इंतजार करना पड़ा था. अपना पहला वनडे शतक भी कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ ही जड़ा था. साल 2009 में कोलकाता वनडे में कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ अपने वनडे करियर का पहला शतक ठोका था. 

Advertisement

# कोहली के रिकॉर्ड
कोहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने वाले भारत के पहले कप्तान बन गए हैं. 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट चैंपिय़नशिप के फाइनल में कोहली ने भारत की कप्तानी की थी. हालांकि भारत को हार का सामना करना पड़ा था. 

Advertisement

लॉर्ड्स में जीत के बाद KL Rahul ने इंग्लैंड खिलाड़ियों को लगाई फटकार, कहा -'हमारे पीछे पड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं, सभी 11 मिलकर..'

Advertisement

# विराट कोहली आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल, टी-20 विश्व कप, आईसीसी विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं. कोहली अब आईसीसी के प्रमुख टूर्नामेंटों के फाइनल में पहुंचने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी

# कोहली कप्तान के तौर पर पहले पहली 3 पारियों में शतक जमाने वाले भी पहले बल्लेबाज हैं.

VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी. ​

Featured Video Of The Day
8th Pay Commission: वेतन का X फैक्टर Fitment Factor क्या है? | NDTV Xplainer | Ashwini Vaishnav
Topics mentioned in this article