IND vs NZ 2nd Test: कोहली 'स्पेशल वॉक' देखा क्या? कुछ इस अंदाज़ में ग्राउंड में मारी एंट्री, वीडियो ने मचाई खलबली

Virat Kohli Special Walk Entry Video IND vs NZ 2nd Test: वाशिंगटन सुंदर और अश्विन ने मिलकर न्यूजीलैंड को पहली पारी में 259 रन पर समेट दिया, जवाब में भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 16 रन बनाए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Virat Kohli Walk Video Goes Viral

Virat Kohli Special Walk Entry Video IND vs NZ 2nd Test: भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया के गेंदबाज़ो के नाम रहा. वाशिंगटन सुंदर (59 रन पर सात विकेट) और रविचंद्रन अश्विन (64 रन पर तीन विकेट) ने मिलकर न्यूजीलैंड को पहली पारी में 259 रन पर समेट दिया जिसके जवाब में भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 16 रन बनाए. अश्विन और सुंदर ने गेंदबाजी की गति में विविधता की योजना बनाई जिससे तीन विकेट पर 197 रन बनाकर काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही न्यूजीलैंड की टीम 259 रन पर आउट हो गई. अश्विन ने शीर्ष तीन बल्लेबाजों को आउट किया जबकि सुंदर ने शेष सात विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.

विराट कोहली ने मारी मैदान में स्पेशल एंट्री 

विराट कोहली मैच खत्म होने के बाद अपने खास अंदाज़ में एंट्री मारते हुए नज़र आये. हांथों में बल्ला लिए विराट का स्लो मोशन देखकर हर कोई हैरान रह गया. विराट वैसे अपने जुदा अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं लेकिन ये वीडियो अब तक के उनके सभी अंदाज़ से अलग नज़र आ रहा हैं. फैंस के बीच वीडियो अब लगातार वायरल हो रहा है.

Featured Video Of The Day
Cyclone DANA Landfall Updates: 110 KM/H की रफ्तार से चली हवाएं, Kolkata-Bhubaneswar Airport बंद