Virat Kohli Fourteen Thousand Runs Record IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में एक बड़ा मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें भारत अपनी जीत से सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित करना चाहेगा. वहीं, पाकिस्तान के लिए यह मैच "करो या मरो" जैसा है. इस महत्वपूर्ण मैच में विराट कोहली को सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका मिलेगा. हालांकि विराट कोहली हाल में अच्छे फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उनका रिकॉर्ड काफी अच्छा है. कोहली को इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए कोई बड़ी पारी खेलने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उन्हें सिर्फ 15 रन की दरकार है. (India vs Pakistan LIVE Score)
विराट कोहली अपने करियर के 14,000 वनडे रन तक पहुंचने से केवल 15 रन दूर हैं. इस आंकड़े को हासिल करने वाले वनडे क्रिकेट के सिर्फ दो बल्लेबाज हैं. सचिन तेंदुलकर और कुमार संगाकारा. कोहली इस आंकड़े को छूने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे.
सचिन तेंदुलकर ने भी पाकिस्तान के खिलाफ ही 6 फरवरी 2006 को पेशावर में अपने 14,000 रन पूरे किए थे. तेंदुलकर ने यह उपलब्धि 359वें मैच की 350वीं पारी में हासिल की थी. वर्तमान में विराट कोहली ने 298 मैचों की 286 पारियों में 13,985 रन बनाए हैं, जिसमें 73 अर्धशतक और 50 शतक शामिल हैं. उन्हें 14,000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 15 रन की जरूरत है. विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 16 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 52 की औसत से 678 रन बनाए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ उनका सबसे बड़ा स्कोर 183 रन का है, और इस फॉर्मेट में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 3 शतक भी लगाए हैं.
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट से जीतकर शुरू किया था, जबकि पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में 60 रन से हार का सामना करना पड़ा था. भारत-पाकिस्तान का यह रोमांचक मुकाबला आज दोपहर 2:30 बजे दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स और नेटवर्क 18 पर होगा, जबकि जियोहॉटस्टार पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग होगी.