Virat Kohli in Ranji Trophy 2025, Railways vs Delhi Live Score Updates: दिल्ली और रेलवे के बीच हो रहे रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप डी मैच के पहले दिन स्टंप्स का ऐलान हो गया है. रेलवे ने पहले दिन 10 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए. इसके बाद दिन के आखिरी घंटे में बल्लेबाजी को उतरी दिल्ली ने 11 के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज अर्पित राणा का विकेट गंवा दिया. स्टंप्स के ऐलान तक, दिल्ली ने 41 रन बना लिए हैं. क्रीज पर सनत सांगवान 9 रन बनाकर और यश ढुल 17 रन बनाकर नाबाद हैं. पहले दिन दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बड़ी संख्या में फैंस मैच देखने को आए थे. हालांकि, फैंस को निराश होना पड़ा क्योंकि विराट कोहली को पहले दिन बल्लेबाजी नहीं मिली. लेकिन किंग कोहली ने फील्डिंग के दौरान फैंस का खूब मनोरंजन किया.(SCORECARD)
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रेलवे की पहली पारी 241 पर सिमट गई. रेलवे के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज उपेंद्र यादव रहे, जिन्होंने 95 रनों की पारी खेली. उनके अलावा कर्ण शर्मा ने 50 रन बनाए. रेलवे ने 66 रनों पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे, लेकिन कर्ण और उपेंद्र यादव ने छठे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला. दिल्ली के लिए नवदीप सैनी और सुमित माथुर ने 3- 3 विकेट हासिल किए. जबकि सिदार्थ शर्मा और मनी ग्रेवाल ने 2-2 विकेट झटके. विराट कोहली 12 साल के अंतराल के बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी करने के लिए तैयार हैं. विराट की बल्लेबाज़ी देखने के लिए फैंस को इंतज़ार करना होगा.
रेलवे प्लेइंग इलेवन: अंचित यादव, विवेक सिंह, सूरज आहूजा (कप्तान), उपेन्द्र यादव (विकेटकीपर), मोहम्मद सैफ, भार्गव मेराई, कर्ण शर्मा, राहुल शर्मा, हिमांशु सांगवान, अयान चौधरी, कुणाल यादव
दिल्ली प्लेइंग इलेवन: अर्पित राणा, सनत सांगवान, विराट कोहली, यश ढुल, आयुष बदोनी (कप्तान), प्रणव राजुवंशी (डब्ल्यू), सुमित माथुर, शिवम शर्मा, नवदीप सैनी, मनी ग्रेवाल, सिद्धांत शर्मा
Ranji Trophy 2025 Virat Kohli Live Updates: लंच के बाद खेल शुरु
रेलवे बनाम दिल्ली के बीच लंच के बाद खेल शुरू हो गया हैं, फिलहाल करण शर्मा और उपेंद्र क्रीज़ पर मौजूद हैं
Ranji Trophy 2025 Virat Kohli Live Updates:
Ranji Trophy 2025 Virat Kohli Live Updates: विराट से मिलने पहुंचा फैन, कोहली ने की सिक्योरिटी स्टाफ से ये अपील
Ranji Trophy 2025 Virat Kohli Live Updates: रिकॉर्ड्स की नजर से विराट कोहली
Ranji Trophy 2025 Virat Kohli Live Updates: Ranji Trophy Railways vs Delhi Live Updates: विराट से मिलने बीच मैदान में पहुंचा फैन, वीडियो हुआ वायरल
Ranji Trophy 2025 Virat Kohli Live Updates: स्टेडियम में लेकर हुई धक्का-मुक्की
अरुण जेटली स्टेडियम में रणजी मैच के दौरान यह घटना हुई. गेट 16 के बाहर भीड़ ने धक्का-मुक्की की. एंट्री के पास एक जोड़ा गिरकर घायल हो गया. पुलिस की एक बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और कई लोग अपने जूते वहीं छोड़ गए. कम से कम 3 लोग घायल हो गए. गेट के पास डीडीसीए सुरक्षा और पुलिस ने उनका इलाज किया. उनमें से एक के पैर पर पट्टी बांधनी पड़ी. एक सुरक्षा गार्ड भी घायल हो गया. अरुण जेटली स्टेडियम में.
दिल्ली पुलिस ने बयान में कहा की प्रवेश के समय भीड़ थी क्योंकि डीडीसीए द्वारा केवल एक गेट का इस्तेमाल किया जा रहा था जल्द ही अन्य गेट खोल दिए गए अभी तक किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है
Ranji Trophy 2025 Virat Kohli Live Updates: विराट को देखने के लिए फैंस का कुछ ऐसे उमड़ा हैं हुजूम
Ranji Trophy Railways vs Delhi Live Updates:
रेलवे को लगा तीसरा झटका, दिल्ली के गेंदबाज़ सिद्धांत शर्मा का जलवा
Ranji Trophy 2025 Live Updates: रेलवे को लगा पहला झटका
रेलवे को लगा पहला झटका, अंचित यादव 7 रन बनाकर आउट
Ranji Trophy 2025 Virat Kohli Live Updates: विराट कोहली के लिए फैंस का ऐसा प्यार, बैनर से पटा स्टेडियम
Ranji Trophy 2025 Live Updates:
रेलवे (प्लेइंग इलेवन): अंचित यादव, विवेक सिंह, सूरज आहूजा (कप्तान), उपेन्द्र यादव (विकेटकीपर), मोहम्मद सैफ, भार्गव मेराई, कर्ण शर्मा, राहुल शर्मा, हिमांशु सांगवान, अयान चौधरी, कुणाल यादव
दिल्ली (प्लेइंग इलेवन): अर्पित राणा, सनत सांगवान, विराट कोहली, यश ढुल, आयुष बदोनी (कप्तान), प्रणव राजुवंशी (डब्ल्यू), सुमित माथुर, शिवम शर्मा, नवदीप सैनी, मनी ग्रेवाल, सिद्धांत शर्मा
Ranji Trophy 2025 Virat Kohli Live Updates:
विराट की बल्लेबाज़ी देखने के लिए करना होगा इंतज़ार, दिल्ली ने पहले गेंदबाज़ी का लिया फैसला
Ranji Trophy 2025 Virat Kohli Live Updates: 2 किलोमीटर की लम्बी लाइन और फैंस का हुजूम
विराट कोहली 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी कर रहे हैं, फैंस के लिए अरुण जेटली स्टेडियम में फ्री एंट्री है और आप आधार कार्ड के साथ जाकर मैच देख सकते हैं