Champions Trophy: विराट कोहली फाइनल में 46 रन बनाते ही क्रिकेट की दुनिया में हो जाएंगे अमर

Virat Kohli Close To Creating History In ICC Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में विराट कोहली का बल्ला चलता है और वह 46 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो वह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Virat Kohli

Virat Kohli Close To Creating History In ICC Champions Trophy: क्रिकेट प्रेमियों के इंतजार का पल समाप्त होने के बेहद करीब है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार (नौ मार्च) को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां विराट कोहली का बल्ला चलता है तो वह एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर लेंगे. 

दरअसल, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में खबर लिखे जाने तक सर्वाधिक रन बनाने का खास कारनामा वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम दर्ज है. जिन्होंने कैरेबियन टीम की तरफ से शिरकत करते हुए 17 मुकाबलों में 791 रन बनाए हैं.

46 रन बनाते ही कोई रच देंगे इतिहास 

न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में विराट कोहली का बल्ला चलता है और वह 46 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. फिलहाल किंग कोहली ने प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 17 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 746 रन निकले हैं. 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जमकर चल रहा है विराट कोहली का बल्ला 

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विराट कोहली का बल्ला जमकर चल रहा है. खबर लिखे जाने तक उन्होंने यहां चार मुकाबलों में हिस्सा लिया है. इस बीच उनके बल्ले से चार पारियों में 217 रन निकले हैं. फाइनल से पूर्व टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले वह चौथे बल्लेबाज हैं. 

विराट कोहली का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 

बात करें विराट कोहली के वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने इस प्रारूप में अबतक कुल 301 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 289 पारियों में 58.11 की औसत से 14180 रन निकले हैं. कोहली के नाम वनडे में 51 शतक और 74 अर्धशतक दर्ज है. वनडे प्रारूप में उनकी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 183 रनों का है. 

यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: संकट में टीम इंडिया! जिससे थी ट्रॉफी जिताने की उम्मीद, वही हुआ चोटिल

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack पर PM Modi का स्ट्रिक्ट एक्शन, आतंकियों के घर को किया जा रहा जमींदोज | JK
Topics mentioned in this article