RCB vs PBKS: विराट कोहली का सेलिब्रेशन हुआ वायरल, नेहल वढे़रा के रन आउट का कुछ इस अंदाज में मनाया जश्न

Virat kohli Celebration Nehal Wadhera Run Out RCB vs PBKS: पंजाब ने इससे पहले खेले गए पीछले मैच में बेंगलुरु को उसी के मैदान में हराया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Virat Kohli Celebration Nehal Wadhera Run Out PBKS vs RCB

Virat kohli Celebration After Nehal Wadhera Run Out RCB vs PBKS: बेंगलुरु और पंजाब के बीच खेले गए मुकाबले में एक मजेदार पल तब आया जब नेहल वढेरा और जोश इंगलिस के बीच तालमेल की भारी कमी नजर आई. रन लेने के चक्कर में दोनों बल्लेबाज पिच के एक ही छोर पर पहुंच गए, जिससे नेहल वढे़रा मात्र 5 रन पर रन आउट हो गए. यह रन आउट विराट कोहली और टिम डेविड की फुर्तीली फील्डिंग का नतीजा था. रन आउट के बाद कोहली ने जोश से भरा जश्न मनाया, जिससे यह पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. एक वीडियो में ऐसा भी प्रतीत हुआ कि कोहली का इशारा आउट होकर लौट रहे वढेरा की ओर था.

पंजाब किंग्स की शुरुआत बढ़िया रही. ओपनर प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने पहले विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी की. हालांकि इसके बाद टीम जल्दी-जल्दी विकेट खोती रही. श्रेयस अय्यर और नेहल वढेरा सस्ते में पवेलियन लौटे, जिससे टीम पर दबाव बन गया.

Advertisement

टॉस के दौरान आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि पिच ज्यादा नहीं बदलेगी और बाद में बल्लेबाजी करना बेहतर रहेगा. टीम में लियाम लिविंगस्टोन की जगह रोमारियो शेफर्ड को मौका दिया गया. वहीं, पीबीकेएस के कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी कहा कि वे पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, लेकिन हालात के हिसाब से खुद को ढालना ज़रूरी होता है. उन्होंने उम्मीद जताई कि टीम एक मजबूत स्कोर खड़ा करेगी. गौरतलब है कि पंजाब ने इससे पहले खेले गए मैच में बेंगलुरु को उसी के मैदान में हराया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Jammu Kashmir में हमले का पाकिस्तान कनेक्शन, आतंकवाद को दे रहा पनाह