Virat Kohli Broke David Warner Record: आईपीएल के 18वें सीजन में विराट कोहली का बल्ला जमकर चल रहा है. टूर्नामेंट का 52वां मुकाबला बीते शनिवार (03 मई) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. यहां पारी का आगाज करते हुए कोहली 33 गेंद में 62 रन बनाने में कामयाब रहे. इस उम्दा पारी के साथ ही उन्होंने जारी टूर्नामेंट में 500 रन के आंकड़े को भी छू लिया. खबर लिखे जाने तक आईपीएल 2025 में उन्होंने 11 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 11 पारियों में 63.13 की औसत से 505 रन निकले हैं.
विराट कोहली ने डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड किया ध्वस्त
जारी सीजन में 500 के आंकड़े को छूते हुए विराट कोहली ने एक खास उपलब्धि भी अपने नाम कर ली है. वह आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा बार 500 से अधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले डेविड वॉर्नर के साथ वह संयुक्त रूप से पहले स्थान पर काबिज थे. मगर अब कोहली उनसे एक पायदान ऊपर चढ़ गए हैं.
सबसे ज्यादा आईपीएल सीजन में 500 से अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी
8 बार - विराट कोहली - भारत
7 बार - डेविड वॉर्नर - ऑस्ट्रेलिया
6 बार - केएल राहुल - भारत
5 बार - शिखर धवन - भारत
कोहली ने जड़ा आईपीएल का 62वां अर्धशतक
बीते कल विराट कोहली अपने आईपीएल करियर का 62वां अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे. अपनी टीम के लिए पिछले मुकाबले में उन्होंने सीएसके के खिलाफ पारी का आगाज करते हुए कुल 33 गेंदों का सामना किया. इस बीच 187.88 की स्ट्राइक रेट से 62 रन बनाने में कामयाब रहे. इस बीच उनके बल्ले से क्रिकेट प्रेमियों को पांच चौके और पांच बेहतरीन छक्के देखने को मिले.