Virat Kohli Half Century vs SA in T20 WC 2024 Final: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप के फाइनल में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. कप्तान रोहित शर्मा का टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी का फैसला पिच को देखते हुए तब बहुत सही दिख रहा था लेकिन जैसे ही टीम इंडिया को 23 रन के निजी स्कोर पर कप्तान रोहित के रूप में पहला झटका लगा उसने फैंस की टेंशन बढ़ा दी, क्योंकि अब तक इस टूर्नामेंट में ओपनिंग करने आये विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी ने कोई खास कमाल नहीं दिखाया था.
विराट कोहली अपने पिछले सभी मुकाबलों में बतौर ओपनर असफल साबित हुए थे लेकिन आज अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में विराट (Virat Kohli Half Century vs SA) टीम इंडिया के लिए दीवार बन कर खड़े हुए और 48 गेंदों में अर्धशतक जड़ कर ये साबित कर दिया की वो वाकई में बड़े मुकाबलों के खिलाड़ीहै जिनके पास किसी भी परिस्थिति से टीम को बाहर निकालने की काबिलियत है. विराट कोहली ने अफ्रीका के खिलाफ अपनी पारी में 59 गेंदों में 76 की पारी खेली और इस दौरान कोहली ने 6 चौके और 2 छक्के लगाए.