'मुझसे उम्मीदें थीं लेकिन...', RCB की कप्तानी क्यों छोड़ी ? विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी

Virat Kohli breaks silence on quitting as RCB captain: विराट कोहली 2013 में डेनियल विटोरी के बाद टीम की कमान संभाली और 2021 तक कप्तान रहे. इस दौरान बेंगलुरु ने ट्रॉफी तो नहीं जीती लेकिन कुल चार बार प्लेऑफ में जगह बनायी तो 2016 में फाइनल  भी खेला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Virat Kohli breaks silence on quitting as RCB captain

Virat Kohli breaks silence on quitting as India, RCB captain: आईपीएल-2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का शानदार खेल जारी है. टीम खबर लिखने तक अंक तालिका में टॉप पर काबिज है. भले ही वर्षों से आरसीबी ट्रॉफी जीतने में नाकामयाब रही हो लेकिन फैंस के बीच यह टीम हमेशा चर्चा का विषय बनी रहती है. और इसकी वजह भी किसी से छिपी नहीं है. यह विराट कोहली की टीम है . कप्तानी छोड़ चुके कोहली अब भी आरसीबी का चेहरा हैं और इसकी सबसे बड़ी पहचान हैं. 2008 में विराट आरसीबी से जुड़े और फिर कभी अलग नहीं हुए. 

विराट कोहली ने 2013 में डेनियल विटोरी के बाद टीम की कमान संभाली और 2021 तक कप्तान रहे. इस दौरान बेंगलुरु ने ट्रॉफी तो नहीं जीती लेकिन कुल चार बार प्लेऑफ में जगह बनायी तो 2016 में फाइनल  भी खेला. 2021 के बाद जब कोहली ने कप्तानी से किनारा किया तो यह सब के लिए चौंकाने वाला फैसला था. विराट कोहली ने एक इंटरव्यू में अब इसकी असली वजह बतायी है. 

उन्होंने कहा, “ मैं उस समय भारतीय टीम की भी कप्तानी कर रहा था, ऐसे में मेरे लिए यह बेहद कठिन हो गया था. इसका असर मेरी बल्लेबाजी पर भी आने लगा था, मैं हर वक़्त यह सोचता था कि अब मैं क्या करूं . तब मैंने सोचा कि अच्छा प्रदर्शन करने के लिए मुझे तनाव रहित और खुश रहने की जरूरत है, मैं जितने भी मैच खेलता था, बल्लेबाजी के नजरिए से मुझसे काफी उम्मीदें होती थीं.”

Advertisement

बतौर कप्तान कोहली का रिकॉर्ड

विराट कोहली ने 143 मैचों में RCB की कप्तानी की जिसमें उन्हें 68 मैचों में सफलता मिली. इस दौरान बेंगलुरू ने चार बार प्लेऑफ में जगह बनायी . और 2016 में फाइनल भी खेला. इस दौरान ओम का जीत प्रतिशत 47.55 रहा.

Advertisement

विराट कोहली के इस फैसले से साफ़ है कि वह अपने आप से पहले टीम को रखते हैं . टीम के हित में उनके फैसले की हर तरफ तारीफ हो रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Haryana: Sirsa में पाकिस्तानी हमले की कोशिश नाकाम, खेतों में मिले Missile के टुकड़े |Ind Pak Tension
Topics mentioned in this article